13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 05:22 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

World Cup 2023: दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में होगी भिड़ंत, मैच देखनें के साथ लें इन खानों का लुत्फ

Advertisement

ICC Cricket World Cup, Famous Foods of Delhi: आज शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का चौथा मैच दिल्ली में खेला जाएगा. इस समय क्रिकेट प्रेमियों में तो खासा उत्साह देखा जा सकता है. अगर आप आज का मैच देखने दिल्ली आए हैं, तो वहां के इन फूड्स का लुत्फ उठाना ना भूलें

Audio Book

ऑडियो सुनें

ICC Cricket World Cup, Famous Foods of Delhi: आज शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का चौथा मैच खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 2:00 से खेला जाना है. चोटों से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों को उम्मीद होगी कि उनके अनुभवी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और दोनों टीम के बीच होने वाले विश्व कप मुकाबले को जीतकर विजयी शुरुआत करेंगे. इस समय क्रिकेट प्रेमियों में तो खासा उत्साह देखा जा सकता है. अगर आप आज का मैच देखने दिल्ली आए हैं, तो वहां के इन फूड्स का लुत्फ उठाना ना भूलें

- Advertisement -

Also Read: ICC World Cup 2023: आज धर्मशाला में अफगानिस्तान-बांग्लादेश में टक्कर, मैच देखने के साथ घूम आएं ये जगह

नटराज के दही भल्ला

अगर आप दिल्ली घूमने आ रहे हैं तो नटराज के दही भल्ला जरूर ट्राई करें. यह दुकान पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में है. इस दुकान पर लोगों की लाइन लगी रहती है. यहां का दही भल्ला खाने में काफी टेस्टी है. देश-विदेश से लोग नटराज के दही भल्ला खाने आते हैं. बता दें यह दुकान 1940 में खोला गया. इसे प्यारेलाल शर्मा ने खोला था.

श्री श्याम कांजी वड़े

दिल्ली में खाने पीने के लिए एक से बढ़कर एक दुकाने हैं. इन्हीं दुकानों में से एक हैं श्री श्याम कांजी वड़े वाले. यह दुकान चांदनी चौक मेन बाजार के बाद फव्वारा चौक के पास है. जहां पर जबर्दस्त कांजी-वड़ा मिलता है. इस दुकान की कांजी पीने और उसमें डूबा वड़ा खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो श्री श्याम कांजी वड़े की दुकान पर कांजी और वड़ा जरूर ट्राई करें.

काके दी हट्टी

दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद के सामने काके दी हट्टी का रेस्टोरेंट है. यहां आपको नान और अलग-अलग सब्जियां खा सकते हैं. यहां का नान खाने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां एक नान दो लोग आराम से पेट भरकर खा सकते हैं. अगर आप दिल्ली घूमने आ रहे हैं तो यहां का नान जरूर ट्राई करें.

परांठे वाली गली

दिल्ली के चांदनी चौक की परांठे वाली गली काफी मशहूर है. यहां पर 20 परांठों की दुकान हैं. इन दुकानों पर बिना प्याज और लहसुन के शुद्ध शाकाहारी पराठा बनाए जाते हैं. यहां पर परांठों को टेस्टी बनाने के लिए उसमें काजू, बादाम भी मिलाए जाते हैं. यहां पर आपको मिक्स वेज परांठे, रबड़ी, खोया परांठा, गोभी परांठा समेत कई प्रकार के परांठे मिलते हैं. अगर आप दिल्ली घूमने आए तो परांठे वाली गली जरूर जाएं.

दिल्ली में घूमने लायक जगह

लोधी गार्डन

दक्षिणी में बना लोधी गार्डन बहुती ही सुंदर है. गार्डन के बीच में लोधी वंश के मकबरे हैं. इसमें 15वीं-16वीं शताब्दी में सैय्यद और लोदी वंश के स्मारक थे. अंग्रेजों ने 1936 में इस गांव को दोबारा बसाया. यह गार्डन करीब 90 एकड़ में फैला है. यह घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

लाल किला

दिल्ली में अगर आप घूमने आ रहे हैं तो लाल किला जरूर जाएं. यह एक बड़ा मुगल शाही किला है जिसे मुग़ल सम्राट शाहजहां ने 17वीं सदी में बनवाया था।. लाल किला का नाम इसकी लाल और भूरी दीवारों के कारण रखा गया. लाल किला की नींव 1638 में रखी गई थी, और यह 1648 में पूरा हुआ. यह किला एक भव्य मिट्टी से बना हुआ है और इसकी लाल और भूरी दीवारें उसकी खूबसूरती को और भी प्रकट करती हैं.

इंडिया गेट

इंडिया गेट दिल्ली शहर में स्थित एक प्रमुख स्मारक है. यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शौर्य का प्रतीक है और यहां पर भारतीय सैन्य के बलिदान को याद किया जाता है. इंडिया गेट का निर्माण 1931 में शुरू हुआ था और 1933 में पूरा हुआ था. यह ब्रिटिश साम्राज्य के आखिरी सालों में भारतीय सैन्य के सैनिकों की याद में बनाया गया था. इसकी ऊंचाई करीब 42 मीटर है. इस पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सैन्य वीरों के नाम लिखे गए हैं. इसके नीचे राजपथ के पास एक श्रद्धांजलि स्तूप होता है, जिसे “अमर जवान ज्योति” कहा जाता है. यह वीरों की याद में जलता रहता है.

राज घाट

राजघाट दिल्ली शहर में स्थित एक महत्वपूर्ण स्मारक है जो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बनाया गया है. यह एक स्थल है जहां महात्मा गांधी की अस्थियां अंतिम अंत्येष्टि के बाद रखी गई थीं. राजघाट यमुना नदी के किनारे स्थित है. यहां पर हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह होता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें