4 Upcoming 7-Seater Cars From Hyundai and Kia: दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई और उसकी सहयोगी किआ मोटर आने वाले 24 महीने या दो साल के दौरान 4 बड़ी 7 सीटर एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी. इनमें दो एमपीवी और दो इलेक्ट्रिक कार शामिल है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि इन चारों कारों को 2024 के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
![धमाल मचाने आ रहीं Hyundai-Kia की 4 बड़ी 7 सीटर कारें, दो एमपीवी-दो ईवी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1cedf296-4e48-4a77-9660-ebd28ea84532/Kia_EV9_1.jpg)
किआ के फ्लैगशिप में 2024 के आखिर अथवा 2025 की शुरुआत में किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार को भारत के कार बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. बाजार में आने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. किआ ईवी9 में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 482 किलोमीटर है. यह 350 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इससे इसकी बैटरी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 30 मिनट से भी कम समय लगता है. इसमें 27-इंच डिस्प्ले दी गई है, जिसमें इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इंटीग्रेटेड है. इसके अलावा, इसमें रोटेटिंग सीटें और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. किआ ईवी9 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी और वोल्वो ईएक्स90 से होगा.
![धमाल मचाने आ रहीं Hyundai-Kia की 4 बड़ी 7 सीटर कारें, दो एमपीवी-दो ईवी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/47e409f4-6804-4b62-b1b4-3b0499f92fee/New_Gen_Kia_Carnival.jpg)
नई किआ कार्निवल कार को अप्रैल 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. चौथी जनरेशन किआ कार्निवल की एक्स-शोरूम में कीमत 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. यह एमपीवी कार मार्केट अनुसार 7, 9 और 11-सीटर लेआउट में आएगी. किआ की इस लग्जरी एमपीवी कार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन इंजन ऑप्शन पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड दिए जाएंगे. कंपनी ने इसमें नया 1.6-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ने की घोषणा भी की है. अनुमान है कि कार्निवल एमपीवी के भारतीय वर्जन में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है. नई किआ कार्निवल कार में इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरा ड्राइवर के लिए), नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें कई एडीएएस फीचर्स भी मिलेंगे, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल होंगे.
![धमाल मचाने आ रहीं Hyundai-Kia की 4 बड़ी 7 सीटर कारें, दो एमपीवी-दो ईवी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a979e792-6af6-44ef-b0e8-9ecc788bb0bc/Hyundai_Alcazar_Facelift.jpg)
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. इसकी लॉन्चिंग 2024 के आखिर में हो सकती है. यह हाल ही में अपडेट की गई क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. अल्कजार के इंटीरियर को लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सहित कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. खास तौर पर अल्कजार में पहले से ही 160 पीएस और 253 एनएम जेनरेट करने वाले नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Also Read: दोमुंहे सांप की तरह दो इंजन यूज करती है Toyota की ये कार, फीचर के दम पर दुश्मन बेदम![धमाल मचाने आ रहीं Hyundai-Kia की 4 बड़ी 7 सीटर कारें, दो एमपीवी-दो ईवी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/af080952-1697-4585-b655-383bfec6d3c8/Kia_Electric_RV.jpg)
हुंडई की सहयोगी कंपनी किआ मोटर ने अभी हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आरवी को 2025 तक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. हालांकि, कंपनी की ओर से इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक एमपीवी कार होगी. यह मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी भी हो सकती है. यह कार छोटे परिवार को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.
Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार… मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7 सीटर अवतार