![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/b6b1ae68-61db-4797-b65d-6e0ba0a6794e/instagram.jpg)
How to Earn Money From Instagram: आज के समय में शायद ही कोई ऐसे हो जो कि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल न करता हो. इंस्टाग्राम हमारे जीवन का एक काफी अहम हिस्सा बन गया है. दोस्तों के साथ पोस्ट शेयर करना हो या फिर रील्स, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हम करते ही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आप अगर चाहें तो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f71d63ed-3422-4d4d-a261-94a85a40879a/money__1___1_.jpg)
इंस्टाग्राम से होगी कमाई: जब से इंस्टाग्राम ने शार्ट वीडियो कंटेंट क्रिएशन या रील फीचर की शुरुआत की है, यह दर्शकों को इंगेज करने के लिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए क्रिएटर्स के बीच बड़े पैमाने पर लोकप्रिय हो गया है. इतना ही नहीं, वे अब अपने इंस्टाग्राम कंटेंट के जरिये कमाई भी कर सकते हैं और एक इन्फ्लुएंसर के रूप में काफी पैसे भी कमा सकते हैं.
![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/adf1562d-6c37-431b-8280-7901daf48f79/instagram_reels.jpg)
इंस्टाग्राम से कैसे करें कमाई: अगर आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे जरुरी बात यह जानना है कि आपको क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करनी होगी जो लोगों को पसंद आए. अगर इंस्टाग्राम पर आपके अच्छे फॉलोअर्स हैं और आपकी रील्स लोगों को अट्रैक्ट करने में कामयाब रहती है, तो आपके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है.
![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7728b3d3-9352-4ecc-87ef-3cab54498589/instagram_ads__1_.jpg)
इंस्टाग्राम ऐड: बता दें इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका रील्स है, जो उन इन्फ्लुएंसर्स के लिए गेम चेंजर है जो इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम ऐड पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आप अपने प्रोडक्ट को 30 सेकंड की रील में दिखा सकते हैं और अपनी रीलों पर कॉल टू एक्शन बटन (सीटीए) बटन लगा सकते हैं. जितने अधिक लोग आपके CTA के माध्यम से शॉपिंग करेंगे, जितनी ज्यादा शॉपिंग उतनी ज्यादा कमाई.
![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/688bb243-9b7f-41cd-9be1-8dcf3526cbcd/sponsorship.jpg)
स्पॉन्सरशिप : इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का एक और बढ़िया तरीका स्पॉन्सरशिप है। अगर आपके अकाउंट में काफी ज्यादा फॉलोअर्स और स्ट्रॉन्ग इंगेजमेंट रेट है, तो आप अपने जुनून को लाभदायक पक्ष में बदल सकते हैं. कई ब्रांड अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अपने वीडियो में दिखाने के लिए इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स के साथ पार्टनरशिप करते हैं और बदले में इन्फ्लुएंस करने वाले को पेमेंट भी करते हैं.
![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3423f241-12a9-4a52-bf90-89486c52c517/instagram_reels_1__1_.jpg)
रील्स के माध्यम से प्रोडक्ट करें सेल: इंस्टाग्राम आपकी क्रिएटिविटी दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है, और यह डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट लिंक जोड़कर इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से प्रोडक्ट सेल करने का एक पावरफुल टूल है और अच्छी सेल्स कर सकता है. लेकिन अगली बड़ी चुनौती यह पता लगाना है कि किस तरह के कंटेंट सबसे अच्छा काम कर सकता है.
![Instagram से कैसे कर सकते हैं कमाई, एक पोस्ट का 27 करोड़ चार्ज करते हैं ये सेलिब्रिटी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0fcd1756-28e6-444e-b527-3b9bdc528f44/ronaldo_1.jpg)
इन सेलिब्रिटीज को मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे: आपकी जानकारी के लिए बता दें इंस्टाग्राम पर कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिन्हें हर पोस्ट के लिए करोड़ो में पेमेंट किया जाता है. इनमें से फुटबॉलर रोनाल्डो को हर पोस्ट के लिए 27 करोड़ रुपये, फुटबॉलर मेसी को हर पोस्ट के लिए 21.65 करोड़ रुपये और एक्टर ड्वेन जॉनसन को हर पोस्ट के लिए 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.