Popular Honeymoon Destinations: अगर आपकी शादी होने वाली है और हनीमून के लिए बेस्ट जगह की तलाश में हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे. वैसे तो शादी के बाद सभी कपल्स हनीमून पर जाते हैं. कोई लोग विदेश जाते हैं. अगर आप कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान हो जाए, तो आप बाली जा सकते हैं. आइए जानते हैं.
आज के समय में बाली कपल्स के बीच बेस्ट चॉइस बन गई है. क्योंकि यह जगह कम बजट में भी घूम सकते हैं. इंडोनेशिया में स्थित बाली अगर आप हनीमून मनाने की प्लान कर रहे हैं तो यह जगह बेस्ट है. यहां पर तो आप मात्र 4 से 5 दिनों के लिए ट्रिप प्लान बना सकते हैं. जिसमें आपका खर्चा 25 से लेकर 50 हजार के अंदर ही आएगा. यहां आपको वीजा के लिए परेशान होने की जरूर नहीं है. क्योंकि यह देश ‘वीज़ा-ऑन-अराइवल’ सुविधा प्रदान करता है.
Also Read: Ayodhya: राम मंदिर जा रहे हैं घूमने तो इन फेमस जगहों पर भी करें विजिट, जानें कैसे पहुंचेंगे अयोध्याबाली इसलिए फेमस है क्योंकि यहां के नीले पानी, झरने, हरी-भरी पहाड़ियों और स्ट्रीट फूड लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां सबसे अधिक कपल्स हनीमून के लिए आते हैं.
![Honeymoon In Bali: बाली में सस्ते में मनाएं हनीमून, जल्दी कर लें प्लानिंग, यहां जानें इतना आएगा खर्च 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/584a89e0-cdc5-4340-8c9b-f70fe5f9ec06/8__1_.jpg)
बाली में आपको 3 हजार के अंदर एक रात के लिए मिल जाएंगे. अगर आप हनीमून के लिए रिजॉर्ट बुक करते हैं तो आपको 10 हजार के अंदर रहना, खाना सब कुछ मिल जाएगा. इसके लिए आपको सस्ते होटल का चयन करना होगा.
![Honeymoon In Bali: बाली में सस्ते में मनाएं हनीमून, जल्दी कर लें प्लानिंग, यहां जानें इतना आएगा खर्च 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/5f99184f-c1e3-44af-84e9-2e4d0b8e38fa/9__1_.jpg)
अगर आप बाली घूमने जा रहे हैं तो तनाह लोत, उलुवातु मंदिर, माउंट बत्तूर, बेसाकिह मंदिर, लोविना और कान्ग्गु आदि जाना न भूलें.
![Honeymoon In Bali: बाली में सस्ते में मनाएं हनीमून, जल्दी कर लें प्लानिंग, यहां जानें इतना आएगा खर्च 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1fb160ed-58a3-4bc4-9cb8-8247e4e366a7/0__1_.jpg)
आपको बताते चलें कि बाली जाने के लिए आपको काफी सस्ती फ्लाइट मिल जाएंगी. आपको 10 हजार के अंदर बाली की फ्लाइट मिल जाएंगी. अगर आपको कम बजट में विदेश में हनीमून मनाना है तो यह जगह सबसे बेस्ट है.
![Honeymoon In Bali: बाली में सस्ते में मनाएं हनीमून, जल्दी कर लें प्लानिंग, यहां जानें इतना आएगा खर्च 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e2d76945-26a4-4812-be83-b66e6c119a0f/___1_.jpg)