16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:48 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hockey WC 2023: हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीवट जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सांस रोक देने वाला था मैच

Advertisement

Hockey WC 2023 Semifinals: हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hockey WC 2023 Semifinal: हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में जर्मनी पहुंच चुका है. सेमीफाइनल के मुकाबले में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हरा दिया और फाइनल में जगह बनायी.

- Advertisement -

जर्मनी ने फिर दिखाया की वह जीवट का दूसरा नाम है. जर्मनी के सामने ऑस्ट्रेलिया की हॉकी की कलाकारी धरी की धरी रह गयी. दुनिया के खतरनाक ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात की पेनल्टी कॉर्नर पर जमाई हैट-ट्रिक तथा चतुर स्कीमर निकल्स वेलन के खेल खत्म होने से महज मिनट भर पहले दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी ने तीन बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के बेहद रोमांचक सांस रोक देने वाले सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में 4-3 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरे विश्व कप में सेमीफाइनल में हार गयी. 2016 में अर्जेंटीना को पहली बार ओलंपिक का स्वर्ण जिताने में उसकी जीत के हीरो रहे गोंजालो पिलात ने अपने ‘नए देश’ जर्मनी को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभायी.

जेरमी हेवर्ड के दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर 11 वें मिनट और नाथन एफ्राउमस के 26 वें मिनट दागे मैदानी गोल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त हासिल की. गोंजालो पिलात ने तीसरे क्वॉर्टर के 12वें और चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के छठे मिनट में सातवें और 12 वें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल जर्मनी को दो-दो की बराबरी दिलायी.ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर अपनी पकड़ खोता दिखा. ब्लैक गोवर्स ने खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले मिले पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से आगे उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगायी. अपने मिजाज के मुताबिक अगले ही मिनट निकल्स वेलन दाएं से तेजी से गेंद को लेकर डी में घसे उनके शॉट पर जैक हार्वी के पैर पर लगी और इस मिले आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर पिलात ने एक बार फिर अचूक निशाना अपनी हैट-ट्रिक पूरी जर्मनी को खेल खत्म होने से दो मिनट पहले एक-एक की बराबरी दिला दी. टॉम ग्रैमबुश के दाएं से तेज क्रॉस पर निकल्स वेलन ने डी में पहुंच तेज वॉली लगा गोल कर जर्मनी को 4-3 से जीत दिला कर फाइनल में पहुंचा दिया.

कप्तान एडी आकेनडेन की अगुआई में ब्लैक गोवर्स, डैनियल बील, नाथन एफ्राउमस से सुज्जित ऑस्ट्रेलिया की अग्रिम पंक्ति के दोनों छोर से लहरों के से हमलों की रणनीति बेहद मजबूत चौकसी के लिए ख्यात जर्मनी के खिलाफ कारगर रही. बराबर हमले बोल पहले मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर निशाना चूकने के बाद जेरमी हेवर्ड ने मैच के 11 वें मिनट में पहले कॉर्नर पर दनदनाता जमीनी शॉट जमा गोल कर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला. जर्मनी के स्ट्राइकर निकल्स वेलन, थीज प्रिंस और हानेज मुलर ने गेंद को अपने कब्जे में जवाबी हमले बराबरी पाने की कोशिश में दूसरे क्वॉर्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर हासिल किये लेकिन इस पर खतरनाक ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात के निशाने दोनों मौकों पर लक्ष्य चूक गये. टिम विकहैम ने जर्मनी के हमले को नाकाम कर जवाबी हमला बोलते हुए गेंद को जोशुआ बेल्टस के लिए बढ़ाया और उनसे डी में गेंद संभाल नौजवान नाथन एफ्राउमस ने लपक कर गोल में डाल ऑस्ट्रेलिया को मैच के 26 वें मिनट में 2-0 की बढ़त दिलायी और मैच पर उसकी मजबूत पकड़ बना दी. जर्मनी के डै्रग फ्लिकर गोंजालो पिलात हाफ टाइम से दो मिनट पहले मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर गोलस्तंभ के बाहर गेंद बाहर गेंद मार गोल करने का मौका गंवा बैठे.

जर्मनी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी के लिए तीसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदल कर सीधे ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने की रणनीति अपनाई. थियो हेनरिक ने तेज शॉट डी में लिया और गेंद ऑस्ट्रेलिया के जैक व्हिटन के पैर पर लगी और अंपायर ने जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रेफरल पर विडियो अंपायर ने फैसला पलट दिया. जर्मनी को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले मिले लगातार पांचवें और कुल सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर अंतत: गोंजालो पिलात ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया. क्रिस्टोफर रुइर ,निकल्स वेलन और कप्तान मैट ग्रैमबुश का बराबर ऑस्ट्रेलिया के गोल पर दबाव बनाना जर्मनी के काम आया. गोंजालो पिलात ने खेल खत्म होने से नौ मिनट पहले मिले मैच के 12वें पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर जर्मनी को दो-दो की बराबरी दिला दी. खेल खत्म होने से मिनट भर पहले अंतिम पेनल्टी पर पिलात ने अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर जर्मनी को तीन-तीन की बराबरी दिला. निकल्स वेलन ने अगले ही मिनट टॉम ग्रैमबुश के क्रॉस पर गेंद डी में संभाल तेज वॉली जमा गोल कर 4-3 से जीत के साथ फाइनल में पहुंचा दिया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें