Kanpur : उत्तर प्रदेश में नौकरी पेशा वाले लोगों को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने की काफी जल्दी रहती हैं. सुगम व सरल आवागन के लिए दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदते हैं. जिससे ट्रैफिक की समस्या भी आए दिन बढ़ती जा रही है. देश में महंगाई भी चरम पर है. गरीब जनता का जीना भी मुश्किल हो चुका है. ऐसे में उनके सामने वाहनों का चोरी हो जाना भी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. यातायात के बढ़ने से सड़क दुर्घटना भी बढ़ गई है.
इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए भारत सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. जिससे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके. आइए बताते है कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को लगवाने के लिए किस तरह से आवेदन करें और इसके क्या लाभ है.
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट(HSRP) को भारत सरकार ने वाहनों पर 1 दिसम्बर 2020 से लगाना शुरू कर दिया था. इस नम्बर प्लेट में 7 अंकों का यूनिक कोड पड़ा होता है जिसकी मदद से गाड़ी के बारे में जानकारी और दुर्घटना के समय वाहन मालिक का आसानी पता लगाया जा सकता है. जब कोड को कम्प्यूटर में दर्ज किया जाता है तब वाहन व वाहन के मालिक के संदर्भ में सभी जानकरी सामने आ जाती है. High-Security Number Plate के माध्यम से वाहनों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा.
![Kanpur News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (Hsrp) वाहन में लगाना क्यों जरूरी, जानें आवेदन से लेकर लाभ प्रक्रिया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/414b0b6e-e7b8-4ece-bc86-c78593d57ace/kanpur.jpg)
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जारी होने के बाद वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी. इस नंबर प्लेट जारी होने पर वाहन और जनहित वाहन अपराधों पर भी रोक लगी हैं. HSRP के माध्यम से डाटा का आधुनिकरण हो जाएगा. यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने में सहायक साबित होगी. इंबॉस और क्रोमियम प्लेटेड होने की वजह से यह प्लेट कैमरे में भी दर्ज हो जाती है.
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको HSRP की आधिकारिक वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर HSRP का होम पेज खुल जाएगा. होम पेज में आपको दिए गए प्लेट नंबर पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको राज्य, गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर आदि को दर्ज करना है.
![Kanpur News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (Hsrp) वाहन में लगाना क्यों जरूरी, जानें आवेदन से लेकर लाभ प्रक्रिया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/da24c28b-7afc-4afe-b4d0-f5a993610694/WhatsApp_Image_2023_05_18_at_5_25_26_PM.jpeg)
सभी जानकारी का विवरण देने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा करना होगा. जिसके बाद आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है. जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा. जिसे आपको आरटीओ ऑफिस के द्वारा दी गई तारीख पर लगवाने के लिए HSRP के सेंटर पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाकर आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त होंगी. जिसे आपको अपने वाहन पर लगवाना होगा.
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन मालिक को 600 रुपए से लेकर 1100 रुपये तक का शुल्क भुगतान करना होगा. यदि उम्मीदवारों के पास दो पहिये वाला वाहन है तो उन्हें 300-400 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा. ऐसे में चार पहिया वाहन है तो उन्हें 800 से 900 रुपये का भुगतान करना होगा.
वही आप अपने Car का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को होम डिलीवरी करवाएंगे तो आपको 250 रुपये का शुल्क यहां पर भुगतान करना होगा. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के दो पहिए के वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी करवाई जाएगी उन्हें इसमें अतिरिक्त 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी