19.1 C
Ranchi
Monday, March 10, 2025 | 04:15 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में सरकारी योजनाओं का क्या है हाल, कितनी तेजी से निबट रहे हैं मामले

Advertisement

धनबाद में हाल ही में पूरा हुई इस योजना के दो चरणों में ऐसी ही सामान्य और छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दो लाख 17 हजार चार सौ पंद्रह (217415) आवेदन आये. हालांकि दावा है कि इनमें एक लाख 51 हजार नौ सौ नौ (151909) आवेदन का निष्पादन हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: सरकार की प्रभावशाली योजनाएं भी बाबुओं के फेर में गति नहीं पकड़ पा रही हैं. कई ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें तय नियमों के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी हो जानी है, वो भी फाइलों में दबी हैं. इसका खुलासा हुआ राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में. धनबाद में हाल ही में पूरा हुई इस योजना के दो चरणों में ऐसी ही सामान्य और छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर दो लाख 17 हजार चार सौ पंद्रह (217415) आवेदन आये. हालांकि दावा है कि इनमें एक लाख 51 हजार नौ सौ नौ (151909) आवेदन का निष्पादन हो गया है. सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के लिए भी लंबी लाइन और कई को अभी भी आवास का इंतजार है. इससे कई सवाल उठ रहे हैं.

सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना

यह योजना वर्तमान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें 10 रुपये में गरीबों को धोती-साड़ी छह माह में एक बार लाभ मिलना है, पर यह भी नहीं मिल रहा समय पर. इस वजह से दो चरणों के इस आयोजन में धनबाद जिले में सबसे ज्यादा 56,763 आवेदन इससे संबंधित आये. दावा है कि इनमें से 53,720 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. अब 3043 आवेदन लंबित हैं.

ये हैं जवाबदेह

खाद्य आपूर्ति विभाग. एडीएम, डीएसओ जिला स्तर पर तथा प्रखंड स्तर पर एमओ की पोस्टिंग है. इसका वितरण संबंधित क्षेत्र की पीडीएस दुकानों से होता है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में अवैध कोयला खनन के कारण शिव मंदिर के पास की जमीन धंसी, मंदिर क्षतिग्रस्त

पीएम व आंबेडकर आवास योजना

खुद के आशियाना की ललक लिये 45,871 लोगों ने पीएम आवास एवं आंबेडकर आवास योजना के तहत आवेदन दिये. हालांकि इसमें भी दावा है कि 37,458 आवेदनों का निष्पादन कर दिया है, पर अब भी 8,413 आवेदन लंबित है.

दावा को बाबुओं ने लगाया पलीता

सरकार का दावा था कि 15 अगस्त 2022 तक सबको अपना घर मुहैया करा दिया जायेगा, लेकिन आवेदनों की भीड़ से सच सामने आया.

ये हैं जवाबदेह

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग तथा शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लाभुकों का चयन किया जाता है. जिला से लेकर प्रखंड तक कई अधिकारी एवं कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है.

Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में किसानों से फर्जी हस्ताक्षर कराकर 60 लाख रुपये का गबन, ऐसे हुई गड़बड़ी

सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना

बेटियों के लिए सबसे चर्चित योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना भी बहुत बेहतर स्थिति में नहीं है. इसको लेकर दोनों चरणों में कुल 23,460 आवेदन आये. इनमें से सिर्फ 9309 आवेदन ही स्वीकृत हुए. 14,151 आवेदन लंबित रह गये. इस योजना के तहत किशोरियों के नाम एफडी किया जाता है, जो उनकी पढ़ाई में काम आता है.

ये हैं जवाबदेह

समाज कल्याण विभाग. जिला से लेकर प्रखंड तक इस विभाग में अधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती है.

राशन कार्ड बनवाना या नाम जुड़वाना

लाल, पीला व हरा राशन कार्ड बनवाने या पुराने राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने या हटाने जैसे कार्य के लिए भी बड़ी संख्या में लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार करना पड़ा. यह सारे कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं. बावजूद इसके यह समस्या नहीं कम हो रही है. इसके लिए भी 16,951 आवेदन आये, जिसमें से 12,603 आवेदनों का निष्पादन किया गया, अन्य बाकी हैं.

ये हैं जवाबदेह

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक इस विभाग के लिए अधिकारी, कर्मी तैनात हैं.

आवेदनों के निष्पादन में धनबाद चौथे स्थान पर, सुधार अभी बाकी

विभागीय आंकड़े के अनुसार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में आये आवेदनों के निष्पादन में धनबाद जिला राज्य में चौथे स्थान पर है, पर अभी भी सुधार की जरूरत है. यहां दो चरणों में कुल 2,17,415 आवेदन आये. इनमें 1,51,909 आवेदनों का निष्पादन हुआ, जबकि 65,506 आवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं. जनसरोकार को लेकर सरकार योजनाएं बनाती है और उसे पूरा करने का काम संबंधित सरकारी विभाग का होता है. उन विभागों के कामों की निगरानी के लिए भी एक टीम या वरीय अधिकारी होते हैं. जरूरत इस सिस्टम को और मजबूत करने की है. बिना इसके किये कुछ संभव नहीं. अगर ऐसा हो सके तो बात बने.

रिपोर्ट : संजीव झा, धनबाद

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर