16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:26 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लगातार बारिश से धनबाद DVC ने मैथन और पंचेत डैम के पांच-पांच गेट खोले, पश्चिम बंगाल में बढ़ा बाढ़ का खतरा

Advertisement

रुक-रुककर लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने प. बंगाल के निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने के लिए संदेश जारी किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बीते कई दिनों से प. बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश से वहां पहले से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच डीवीसी ने मैथन और पंचेत डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया है. इससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने हर परिस्थिति से निबटने के लिए जरूरी बैठक की है. सभी विभागों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी खोले गये हैं. दरअसल, रुक-रुककर लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जलजमाव को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने प. बंगाल के निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने के लिए संदेश जारी किया है. इधर, सोमवार को मैथन डैम के पांच गेट एवं तीन गैलरी खोल दिये गये. वहीं पंचेत डैम के भी पांच गेट खोले गये हैं. सोमवार शाम पांच बजे मैथन डैम का जलस्तर 489.13 फीट मापा गया. प्रति 16 घंटे में डैम में 3181 एकड़ फीट जलजमाव हो रहा है, जबकि पंचेत डैम का जलस्तर 416.02 फीट बना हुआ है. यहां 5245 एकड़ फीट जलजमाव प्रति घंटा हो रहा है.

- Advertisement -

केंद्रीय जल आयोग व डीवीसी एमआरओ की टीम रख रही नजर

जलस्तर का रिकॉर्ड देखने के लिए केंद्रीय जल आयोग एवं डीवीसी एमआरओ की टीम मैथन एवं पंचेत डैम के जलस्तर पर बराबर नजर बनाये हुए हैं. बताया जाता है कि मैथन डैम में खतरे के निशान 495 से 6 फीट व पंचेत डैम का 425 निशान से 9 फीट कम है. मैथन डैम का गेट एवं गैलरी खोले जाने की सूचना पर इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों एवं आसपास क्षेत्रों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों को सीटी बजा कर लोगों से पानी के समीप नहीं जाने की अपील की जा रही थी.

धनबाद में दो दिनों में 96.2 मिमी बारिश

धनबाद. शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सोमवार को थोड़ी राहत मिली. सुबह से आसमान में काले बादल छाये हुए थे. बारिश भी हुई, लेकिन दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप खिली, तो लोगों ने राहत की सांस ली. बादलों के छंटने से तापमान में दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब बना हुआ है. मौसम विभाग ने पांच अक्तूबर तक बारिश के आसार व्यक्त किये हैं. बारिश के कारण नावाडीह इलाके में पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन में जिले में औसतन 96.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार की सुबह से ही बादलों के आने का सिलसिला फिर शुरू हो जायेगा.

Also Read: झारखंड में मौसम का प्रेशर लो दुर्गा पूजा की तैयारी स्लो, बारिश थमने का इंतजार कर रहे कारीगर और मूर्तिकार

बलियापुर : जोरिया में बहे किसान का नहीं चला पता

बाघमारा पंचायत की सरैयाभीठा जोरिया के तेज बहाव में बहे बरवादहा टोला निवासी 55 वर्षीय महादेव महतो उर्फ माधव महतो का कोई अता-पता नहीं चला. सोमवार को दिन भर गांव के गोताखोरों ने खोजबीन की. बलियापुर पुलिस एवं अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने लापता किसान को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम की मांग करते हुए धनबाद जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. माधव महतो की पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र अघनू महतो, श्रवण महतो काफी चिंतित हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें