![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1e7628d9-f81b-4cdf-9080-d9f8274a4e66/___1_.jpg)
Luxurious House In Pakistan, Pakistan’s Most Expensive House: पाकिस्तान का गुलबर्ग क्षेत्र एक हाई-फाई इलाका है. यहां बड़े बड़े विला और हवेलियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. ये घर आम नहीं हैं जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है.
![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8f3a70bd-5dcb-4e99-8219-18e61bd42351/___1_.jpg)
पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन, खिलाड़ी और कलाकारों के अनुसार एक डेवलपर ने बेहतरीन आलीशान घर तैयार किया है. इसकी कीमत लगभग 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है. आज हम आपको इस प्रॉपर्टी की तुलना एंटीलिया से करके बताएंगे.
![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ed97a4ed-afcc-4464-adab-fd7ed6af22aa/____1_.jpg)
बता दें कि पाकिस्तान का सबसे आलीशान यह घर, एंटीलिया की तुलना में कुछ भी नहीं है. एंटीलिया की कीमत 15,000 करोड़ रुपये है जबकि पाकिस्तान के इस की कुल कीमत 125 करोड़ रुपए ही है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय और इसका इतिहास![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-04/a4bb3b50-35b0-4557-9441-a1b41252690e/cover.jpg)
मुकेश अंबानी की एंटीलिया की तुलना में इसका कोई मुकाबला नहीं है. इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाका अपने आलीशान फार्महाउसों के लिए मशहूर है.
![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b458e7e9-52bb-43fd-a1c9-0d7c67f17e65/0__1_.jpg)
इस लग्जरी हवेली में अनेकों सुविधा हैं. बेहतरीन फर्श, बड़ा गैरेज और झरने वाले स्विमिंग पूल के अलावा इसमें जिम, थियेटर और लाउंज भी मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें लगभग 10 बेडरूम और 9 बाथरूम हैं.
Also Read: Snowfall Places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें Pics![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1dc48d87-d9bc-4c47-a051-7a8c0e641d44/99__1_.jpg)
अंदर का नजारा किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है. इसमें काफी पार्किंग स्पेस और हरे-भरे पेड़ हैं. अमेरिकन ताड़ के पेड़, मोरक्को से फैंसी लाइट पोल आदि भी इसमें शामिल हैं.
![Photos:पाकिस्तान का सबसे महंगा आलीशान घर देखा क्या, इन Pics में देखें मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कितना है अलग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f23bf374-aeea-4b66-ad19-70bfa0f97c76/___1_.jpg)
एंट्री गेट पर थाई स्टाइल के पानी के फव्वारे हैं. कीमत के हिसाब से यह घर काफी आलीशान है पर एंटीलिया से इसका कोई मुकाबला नहीं है.
Also Read: Best Tourist Places In India: भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं? सिर्फ एक नजर में यहां जानें