![Photos: देखा क्या भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी Tourist भी आते हैं यहां घूमने, देखिए तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/80aa87d9-1989-4c39-9f6c-27e8c6e6f5ae/_____1_.jpg)
Mini Switzerland: हर किसी की ख्वाइश होती है कि एक बार जिंदगी में जरूर स्विट्जरलैंड ट्रिप पर जाएं. लेकिन बजट न होने के कारण स्विट्जरलैंड घूमना असंभव है. आज हम आपको भारत में मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में बताएंगे. जहां आप कम बजट में घूमने जा सकते हैं. दरअसल इस मिनी स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: देखा क्या भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी Tourist भी आते हैं यहां घूमने, देखिए तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cf636d72-9261-42b9-b0d7-fd4037b3991f/____1_.jpg)
औली (Auli)
उत्तराखंड का औली भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यह पर्यटकों के लिए आकर्षण स्थल के रूप में जाना जाता है, खासकर स्की और पर्याप्त बर्फबारी के लिए. यहां के आसपास के दृश्य अत्यधिक सुंदर है. अगर आप स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां घूमने जा सकते हैं. बता दें औली में विभिन्न प्राकृतिक स्थल हैं जो पर्यटकों के आकर्षण के रूप में हैं, जैसे कि नंदादेवी मंदिर, जहां पर भगवती नंदा देवी की पूजा और आराधना की जाती है. यहां से एक दृष्टिकोण से बेहद खूबसूरत परिदृश्य दर्शायी देता है. यहां से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आरंभ भी होता है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और शांति पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
Also Read: World Cup 2023: PAK vs NED मैच देखने जा रहे हैं हैदराबाद तो ठहरने के लिए न हो पेरशान, यहां देखिए सस्ता होटल![Photos: देखा क्या भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी Tourist भी आते हैं यहां घूमने, देखिए तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/42772978-8e94-4a18-a83e-123f40873ad0/____1_.jpg)
जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर को भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. सर्दियों में यहां सफेद चादर फैल जाती है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. इस जगह पर विदेश से भी लोग घूमने आते हैं. कश्मीर का सौंदर्य, जैसे कि श्रीनगर के डल झील विश्वभर में मशहूर है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर एक प्राचीन और समृद्ध संस्कृति के साथ भरपूर इतिहास, सौंदर्यिक प्राकृतिक दृश्य, धार्मिक स्थल और विविध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसे स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण हैं. जम्मू और कश्मीर अपनी खास रीति-रिवाज, भाषा, संगीत और कला के लिए भी प्रसिद्ध है.
![Photos: देखा क्या भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी Tourist भी आते हैं यहां घूमने, देखिए तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b54297ba-e155-441f-bccf-25a2a6e2d5a5/_____1_.jpg)
मणिपुर
अगर आप स्विट्जरलैंड घूमने की सोच रहे हैं और आपके पास बजट कम हैं तो भारत के मिनी स्विट्जरलैंड जाकर सैर कर सकते हैं. जी हां, भारत में भी स्विट्जरलैंड है. जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. मणिपुर को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड माना जाता है. यहां की खूबसूरती पूरे विश्व में विख्यात है. पर्यटक के बीच यहां के कांगलेपाटी, लोकटक झील काफी मशहूर है. यहां के व्यूज भी देखने लायक होते हैं. मणिपुर राज्य अपने प्राचीन संस्कृति, धार्मिकता, पर्वतीय प्राकृतिक सौंदर्य और फूलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए किबुल लंजो नेशनल पार्क है. यह राष्ट्रीय पार्क मणिपुर के पशु-पक्षियों की विविधता के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां लोकटक झील है. यह झील मणिपुर का सबसे बड़ा झील है.
![Photos: देखा क्या भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी Tourist भी आते हैं यहां घूमने, देखिए तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/95338d5b-ea8e-45b6-964c-306d8a4e493f/___1_.jpg)
खज्जियार
खज्जियार एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में स्थित है. यह एक छोटे से गांव है जो ढाईलाद्वारा घाटी में स्थित है. खज्जियार को “मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है, क्योंकि यह एक खूबसूरत पर्वतीय स्थल है. खज्जियार की प्रमुख आकर्षणों में से एक है खज्जियार झील. इसके अलावा इसके आसपास कई घाटियां और पहाड़ियां हैं जो ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए है. आप इस भारत के मिनी स्विट्जरलैंड में घूम सकते हैं. बता दें यह झील एक खूबसूरत तालाब है जिसका पानी हरा और ब्लू रंग का होता है. झील के चारों ओर घाटियां हैं और इसके आसपास घने देवदार वृक्षों की जंगली वनस्पतियां बसी हैं.
Also Read: World Cup का आनंद लेने अगर पहुंचे हैं हैदराबाद तो इन जगहों पर घूमना न भूलें, वरना ट्रिप का मजा रह जाएगा अधूरा