15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:45 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

हाथरस: जिस बेटी को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी ने ले ली पिता की जान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

Advertisement

हाथरस जनपद में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hathras: उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित हाथरस कांड आज भी लोगों के जहन में है. वर्ष 2020 में हाथरस की बेटी के साथ घिनौना कृत्य किया गया था. बाद में इलाज के दौरान नई दिल्ली में उसकी मौत हो गई थी, इस घटना के बाद जहां हाथरस की बेटी के लिए प्रति पूरे देश में संवेदनाएं व्यक्त की जा रही थी, वहीं उसी हाथरस में अब एक बेटी ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है.

- Advertisement -

हाथरस में एक बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शिक्षक पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंचे भाई की जान लेने की कोशिश की. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है और लोग बेटी के इस कृत्य की जानकारी होने पर हैरानी जता रहे हैं.

घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलर्जी की है. यहां 45 वर्षीय दुर्गेश कांत पुत्र हरिप्रसाद सिंह शिक्षक के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी आगरा में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. हरिप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को उनका बेटा दुर्गेश कांत और उनकी नातिन घर पर थे. जबकि वह और उनका पोता ऋषिकांत किसी काम से बाजार गए थे. दोनों जब वापस आए तो मकान के दरवाजे अंदर से बंद थे.

कई बाद दस्तक देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो ऋषिकांत ने दरवाजा तोड़ा और दोनों अंदर दाखिल हुए. वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि दुर्गेश कांत की बेटी के हाथ में लोहे का सरिया और वहां मौजूद एक लड़के के हाथ में चाकू है. दोनों आरोपी चाकू और सरिए से दुर्गेश कांत पर लगातार हमला कर रहे थे.

Also Read: कानपुर: श्रीप्रकाश जायसवाल का लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने से इनकार, राहुल गांधी और प्रियंका के लिए कही ये बात

हरिप्रसाद और उनके पोते ने शोर मचाने की कोशिश की तो उनकी नातिन के लड़के ने ऋषिकांत को जान से मारने की कोशिश की और उसका गला दबाने लगे. हरिप्रसाद ने किसी तरह उन्हें हटाया. इसके बाद दोनों आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गए.

घर के अंदर इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के जरिए भी घटनास्थल पर सबूत जुटाए गए. जानकारी में आया है कि पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को साथ देख लिया था और कड़ी नाराजगी जता रहे थे. इसकी वजह से दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. लड़की 10वीं की छात्रा बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगरजी में एक व्यक्ति का शव मकान में मिला था. मामले में तहरीर के आधार पर मृतक शिक्षक की लड़की और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें