30.7 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 12:39 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Happy Eid- Ul-Fitr 2021: कोरोना संक्रमण और मिनी लॉकडाउन का ईद पर दिखा असर, घर में पढ़ी गयी नमाज, हाथ और गले मिलने से किया परहेज, देखें Pics

Advertisement

Happy Eid- Ul-Fitr 2021, Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : शुक्रवार (14 मई, 2021) को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर मनाया गया. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज घर में ही अदा किये. गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना में मुस्लिम प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों की बैठक में तय किया गया था कि मस्जिद में अधिकतम 5 लोग ही नमाज अदा करेंगे. शेष लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Happy Eid- Ul-Fitr 2021, Jharkhand News (चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) : शुक्रवार (14 मई, 2021) को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर मनाया गया. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज घर में ही अदा किये. गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना में मुस्लिम प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों की बैठक में तय किया गया था कि मस्जिद में अधिकतम 5 लोग ही नमाज अदा करेंगे. शेष लोग अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे.

Undefined
Happy eid- ul-fitr 2021: कोरोना संक्रमण और मिनी लॉकडाउन का ईद पर दिखा असर, घर में पढ़ी गयी नमाज, हाथ और गले मिलने से किया परहेज, देखें pics 3

इसी के तहत चक्रधरपुर के कुल 15 मस्जिद एवं नमाजगाहों में 5-5 लोग ही ईद की नमाज अदा किए. इनमें मस्जिद संचालन कमेटी के सदस्य और मस्जिद के पेश इमाम शामिल थे. शेष लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर परिवार के सदस्यों के साथ ईद की नमाज अदा किये. ईद की नमाज वाजिब है जिसमें 6 अतिरिक्त बोले जाते हैं और अलग से खुत्बा भी पढ़ा जाता है.

Undefined
Happy eid- ul-fitr 2021: कोरोना संक्रमण और मिनी लॉकडाउन का ईद पर दिखा असर, घर में पढ़ी गयी नमाज, हाथ और गले मिलने से किया परहेज, देखें pics 4

रोज पढ़ी जाने वाली नमाजों से ईद की नमाज अलग होने के कारण लोगों को घर में अदा करने में थोड़ी परेशानी भी आयी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने मिलकर नमाज अदा किये. जिस घर में पुरुषों की संख्या कम थी, वहां पर महिलाओं ने भी जमाअत से नमाज अदा की. ईद की नमाज में खुत्बा सुनना शर्त है, इसलिए लोग व्हाट्सएप में या फिर प्रिंट आउट निकाल कर खुतबा की प्रतियां साथ रखे थे. ईद की नमाज से पहले फजर की नमाज पढ़ी गयी. उसके बाद ईद की विशेष तकबीर लोगों ने पढ़ा. ईद की नमाज पढ़ने के बाद हर कोई दुआ किये.

Also Read: झारखंड में चक्रवाती तूफान ‘टूकटा ‘ का 16 मई से पड़ेगा असर, तेज हवा और बारिश की है संभावना मुसाफा और गले नहीं मिले लोग

कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टैंसिंग बनाने का निर्देश है. इस निर्देश का पालन करते हुए मस्जिद अथवा घर में नमाज पढ़ने वाले लोगों ने एक-दूसरे से गले नहीं मिले और ना ही हाथ मिलाकर मुसाफा किया. ईद की नमाज के बाद गले मिलने की परंपरा है और हाथ मिलाने का रिवाज है. इससे दिलों का मैल खत्म होता है, लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के कारण इस वर्ष गले नहीं मिले और ना ही मुसाफा किया गया. बस लोगों ने एक-दूसरे को सलाम किया और ईद की मुबारकबाद दिये.

तीसरी बार ईद की नमाज घर में पढ़ी गयी

यह तीसरा मौका था जब ईद की नमाज लॉकडाउन के कारण घरों में अदा की गयी. अप्रैल 2020 में पहली बार ईद की नमाज घर में पढ़ी गयी थी. उसके बाद जून 2020 में ईद उल जुहा की नमाज घर में अदा की गयी और अब तीसरी बार ईद उल फितर की नमाज घरों में अदा किये गये. सामूहिक नमाज नहीं होने के कारण ईद की रौनक कम हो गयी है. ईद में जो भाईचारगी, प्रेम, स्नेह और मिलन का वातावरण होता था, वह अब देखने को नहीं मिल रहा है. ईद मिलन का आयोजन करना या एक-दूसरे के घर जाकर लच्छा और सेवइयों का सेवन करना इस बार बिल्कुल नहीं हो पाया.

देश को संक्रमण से निजात की दुआ की गयी

सभी 15 मस्जिदों और नमाजगाहों में तथा घरों में अदा की गयी नमाज के बाद लोगों ने विभिन्न प्रकार की दुआएं किये. मस्जिदों से पहले ही यह ऐलान किया जा चुका था कि रमजान और ईद के अवसर पर कोरोना संक्रमण के खात्मा की दुआ अल्लाह से की जाये. इसलिए ईद की नमाज के बाद हर नमाजी अल्लाह से यह मांगा कि भारत से कोविड-19 का प्रकोप जल्द से जल्द खत्म हो जाये और भारत पहले जैसा खुशनुमा और खुशगवार माहौल में लौट आये. महिलाएं और बच्चों ने भी नमाज पढ़ने के बाद ऐसी ही दुआएं की.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में 16 मई से मिनी लॉकडाउन में सख्ती, सफर करना है तो E-Pass है अनिवार्य, पढ़िए कैसे बनेगा ई-पास और किन्हें मिली है छूट ईद पर कब्रिस्तान में मांगी गई विशेष दुआएं

चक्रधरपुर में ईद की नमाज घरों में पढ़ने के बाद लोग कब्रिस्तान में जाकर विशेष दुआएं मांगे. हदीस में है कि ईद के दिन ईद की नमाज पढ़ने के बाद कब्रिस्तान जाकर अपने घरों के मुर्दों के हक में दुआ की जानी चाहिए. इसके लिए एक विशेष वजीफा भी बताया गया है. सुब्हान अल्लाहे व बह्मदेहि का वजीफा 300 बार पढ़ कर कब्रिस्तान में मुसलमानों ने अपने घर के मुर्दों के लिए दुआएं की. ईद के दिन मुर्दों की बड़ी संख्या में बख्शीश करता है. इसलिए लोग कब्रिस्तान जाकर अल्लाह से अपने घर के मुर्दों के हक में दुआएं किये और उन्हें जन्नत में जगह मिलने की दुआ अल्लाह से की गयी.

फकीर नहीं पहुंचे, दान नहीं दिया जा सका

ईद की नमाज से पहले दान देने का हुक्म है. फितरा भी ईद की नमाज से पहले अदा किया जाता है, लेकिन ईद की नमाज मस्जिदों और ईदगाह में नहीं पढ़े जाने के कारण इस वर्ष फकीरों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है. लोग घरों पर ईद की नमाज अदा किये. फकीर भी अपने घरों पर ही रह गये. वह किसी मस्जिद या ईदगाह के बाहर बैठ नहीं पाये.

कोरोना संक्रमण के कारण फकीर अब घर-घर भी घूमना कम कर दिये हैं. ईद की नमाज से पहले फकीरों की अच्छी खासी-आमदनी हो जाया करती थी क्योंकि ईद की नमाज से पहले दान देने का हुक्म है. लेकिन, इस वर्ष ऐसा नहीं हो सका. कब्रिस्तान के बाहर भी फकीर नहीं पहुंचे थे. जिस कारण उन्हें दान की राशि नहीं दी जा सकी. कोरोना संक्रमण के काल में फकीरों पर आफत आयी है. इसलिए अब उनकी खबरगिरी घर-घर जाकर किये जाने की जरूरत है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : 30 फीसदी लंग्स इंफेक्शन तक में नहीं होती सांस की परेशानी, RTPCR रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी ना हों लापरवाह

Posted By : Samir Ranjan.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels