28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 03:11 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PHOTOS: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

Advertisement

धनबाद: पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित डॉ आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में शुक्रवार आधी रात के बाद भीषण आग लगने की वजह से डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. प्रथम दृष्टया मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है. मृतकों का दोबारा पोस्टमार्टम किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
Photos: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा 7

आग हाजरा क्लीनिक स्थित डॉ विकास हाजरा के आवासीय परिसर स्थित गोदाम में शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच लगी थी. देखते ही देखते धुआं पूरे घर में फैल गया था. आग लगने से घर में सोये डॉ विकास हाजरा (62 वर्ष), उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा (56 वर्ष), कोलकाता से आये भांजा सोहम खमारू (30 वर्ष), गांव से आये रिश्तेदार शंभु सिंघों (32 वर्ष) व घर की नौकरानी तारा मंडल (70 वर्ष) की मौत दम घुटने से हो गयी.

Undefined
Photos: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा 8

घर में मौजूद डॉ विकास के गांव वर्दमान जिले के लकुंडा से आये एक रिश्तेदार सुनील मंडल को गंभीर स्थिति में जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुनील को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के 12 दमकल को लगभग सात घंटे लगे. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Undefined
Photos: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा 9

डॉ आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल स्थित डॉ विकास हाजरा के आवासीय परिसर के नीचे गोदाम में आग लगी. गोदाम के ठीक ऊपर डॉ विकास हाजरा अपनी पत्नी सहित परिवार के साथ रहते थे. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि आग शॉट सर्किट से लगी है. इससे गोदाम में रखा सामान जलने लगा. धुआं पूरे घर में फैल गया. धीरे-धीरे आग आगे बढ़ने लगी. आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलता देख सुरक्षा में तैनात गार्ड ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन धुआं ज्यादा होने के कारण वे घर के ऊपरी हिस्से में नहीं घुस पाये. इसके बाद फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी खिड़की का शीशा तोड़ कर अंदर घुसे, तबतक दम घुटने की वजह से डॉक्टर दंपती सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

Undefined
Photos: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा 10

आगजनी की घटना के दौरान डॉ विकास हाजरा का शव उनके कमरे के बाथरूम में पाया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाते हुए फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए डॉ विकास हाजरा के कमरे तक गये. कमरे में बेड के नीचे डॉ प्रेमा हाजरा का शव पड़ा था. डॉ विकास हाजरा का शव बाथरूम के अंदर पाया गया. बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार संभवत: आग और धुआं से बचने के लिए डॉ विकास ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था, लेकिन बाथरूम में फैले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.

Undefined
Photos: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा 11

डॉ विकास हाजरा के यहां हर साल धूमधाम से सरस्वती पूजा होती है. सरस्वती पूजा को लेकर डॉ विकास हाजरा का भांजा सोहम खमारू 25 जनवरी को कोलकाता से धनबाद पहुंचा था. डॉ विकास हाजरा के ममेरे भाई पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के लकुंडा निवासी सुनील मंडल व रिश्तेदार शंभू सिघों भी सरस्वती पूजा मनाने के लिए धनबाद आये थे. जब आग लगी, तब डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा एक कमरे में सोये हुए थे. उनके साथ ही कमरे में उनका पालतू कुत्ता भी था. घटना में उस कुत्ते की भी मौत हो गयी. मौत के दो घंटे पहले डॉ प्रेमा हाजरा ने नर्सिंग होम में भर्ती एक महिला का प्रसव कराया था. महिला गांधी रोड की रहने वाली है. शुक्रवार की रात उसे पुत्र हुआ. डिलीवरी के दौरान ओटी में मौजूद नर्सों ने बताया कि डॉ प्रेमा हाजरा ने सुबह मिठाई मंगवाकर मुंह मीठा कराने की बात प्रसूता से कहा था. डॉ आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल में जब आग लगी, तब डॉ विकास हाजरा की बहन डॉ रीता हाजरा पूजा कर रही थीं. नर्सिंग होम की एक नर्स ने आग लगने की सूचना डॉ रीता हाजरा को दी. इसके बाद डॉ रीता हाजरा ने सबसे पहले नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को निकालने को कहा. नर्सिंग होम के सभी स्टाफ वार्ड में भर्ती मरीजों को निकालने में जुट गये. मरीजों को वार्ड से निकाल डॉ विकास हाजरा, प्रेमा हाजरा के चेंबर में शिफ्ट कर दिया. अगलगी की घटना के वक्त 17 मरीज भर्ती थे.

Undefined
Photos: धनबाद के हाजरा क्लिनिक अग्निकांड में डॉ दंपती समेत 5 की मौत, ऐसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा 12

डॉ विकास हाजरा एवं उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा के शव का पोस्टमार्टम दोपहर दो बजे के करीब पूरा हुआ. शव को अलग-अलग एंबुलेंस में रखा गया. बाकी तीनों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी. इस बीच रांची से निर्देश आया कि सभी मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाये. इसके बाद शाम में पांच सदस्यीय बोर्ड ने दोबारा पोस्टमार्टम शुरू किया. आपको बता दें कि डॉ विकास एवं डॉ प्रेमा की पुत्री प्रेरणा हाजरा अभी भरतपुर (नेपाल) में एमबीबीएस कर रही है. वह फाइनल इयर में है, जबकि बेटा आयुष हाजरा पुडुचेरी में एमबीबीएस कर रहा है. उसने 27 जनवरी को ही फर्स्ट इयर की परीक्षा पास की है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें