28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:14 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IPL के बीच महान क्रिकेटर का हुआ अचानक निधन, क्रिकेट में शोक की लहर

Advertisement

cricketer, Dean Jones Death, mourning in cricket world, players paid tribute, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Virat Kohli ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया जिससे क्रिकेट जगत सकते में आ गया तथा क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खेल को हमेशा उनकी कमी खलेगी. जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और मुंबई में थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डीन जोन्स का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया जिससे क्रिकेट जगत सकते में आ गया तथा क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि खेल को हमेशा उनकी कमी खलेगी. जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और मुंबई में थे.

वह 59 बरस के थे. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, डीन जोन्स के निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है। एक शानदार व्यक्ति काफी जल्दी चला गया. ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे के दौरान उनके खिलाफ खेलने का मौका मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, डीन डीन्स के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार और मित्रों के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई कर रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ट्वीट किया, मुझे इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा। इस बारे में सुनकर काफी दुखी हूं. भगवान डीनो (जोन्स) की आत्मा को शांति दे, आपकी कमी खलेगी.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, डीनो के निधन की खबर सुनकर अब भी स्तब्ध हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं जेन और उनके परिवार के साथ हैं. एक शानदार व्यक्ति जो खेल के प्रति जुनूनी था.

विश्व कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे माइकल क्लार्क ने लिखा, बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. टूट चुका हूं. भगवान उस शानदार इंसान की आत्मा को शांति दे. इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, डीन जोन्स के असामयिक निधन के बारे में जानकार हम बेहद स्तब्ध और दुखी हैं. खेल के प्रति उनकी ऊर्जा और उत्साह की कमी खलेगी. इस दुख के समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने बयान जारी करके दुख जताया और जोन्स के क्रिकेट और कमेंटेटर के यप में करियर की सराहना की. एडिंग्स ने कहा, डीन जोन्स क्रिकेटरों की एक पीढ़ी के लिए हीरो हैं और उन्हें हमेशा इस शानदार खेल के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा, जिसने भी 1980 और 1990 के दशक में क्रिकेट देखा उन्हें क्रीज पर उन्हें देखा होगा और उनके अंदर की ऊर्जा और जुनून को देखा होगा.

एडिंग्स ने कहा, हालांकि कई लोग उन्हें 50 ओवर के मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद करते हैं, संभवत: राष्ट्रीय टीम की ओर से जोन्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में चेन्नई में कड़े हालात में था जहां उनकी 210 रन की नि:स्वार्थ और साहसिक पारी से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मुकाबला टाई कराने में मदद मिली.

उन्होंने कहा, जोन्स अपने पूरे जीवन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई और विक्टोरियाई क्रिकेट की लोकप्रिय हस्ती रहे और क्रिकेट जगत के हर हिस्से में लेखक और कमेंटेटर के रूप में उन्हें सराहा गया. एडिंग्स ने कहा, यह बेहद दुखद दिन है. डीन की कमी ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में महसूस की जाएगी.

हमारी संवेदनाएं उनकी पत्नी जेन और बेटियों इसाबेला और फोएबे के साथ हैं. आईपीएल में खेल रहे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशाम ने कहा, डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. क्रिकेट के मैदान पर उनकी मौजूदगी हमेशा से शानदार रही. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें