Blackmail: खगड़िया में हसीना के जाल में फंसा युवक पुलिस और पत्नी के डर से ब्लैकमेल का शिकार हो गया. मामला जिले के माड़र गांव का है. हालांकि, बाद में पीड़ित युवक ने मोरकाही थाना पहुंचकर शिकायत की है. पीड़ित युवक माड़र निवासी सुजीत ने बताया कि फेसबुक पर अनजान युवती से दोस्ती की. वह मुसीबत बन गयी है.
सुजीत ने बताया कि फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती की. फिर उसके साथ वीडियो कॉल और मैसेंजर पर बात होने लगी. खूबसूरत दिखनेवाली युवती द्वारा वीडियो कॉल पर नग्न होकर अश्लील हरकत करते देख युवक भी उसके जाल में फंसता चला गया.
![Blackmail: फेसबुक पर युवक से दोस्ती कर युवती ने बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर एक लाख से ज्यादा वसूले 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/b779180d-69c7-4d25-9ffb-59faa9a52259/1__1_.jpg)
सुजीत ने बताया कि युवती ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर युवती द्वारा ब्लैकमेल किया जाने लगा. पीड़ित युवक ने बताया कि युवती ने उसका अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसके बाद युवक ने कई बार रुपये भेजे.
बीते शुक्रवार को भी 50 हजार रुपये की मांग की गयी. युवक ने बताया कि 7,100 रुपये फोन-पे से ट्रांसफर करने के बाद युवती द्वारा फिर से 21 हजार रुपये की मांग कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी.
![Blackmail: फेसबुक पर युवक से दोस्ती कर युवती ने बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर एक लाख से ज्यादा वसूले 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/edf197e1-0e08-4509-975a-7fc66f8bdb76/Untitled__1_.jpg)
पीड़ित सुजीत ने बताया कि चैटिंग के दौरान युवती ने धमकी दी कि वीडियो वायरल करनी है या डिलीट, जल्दी बताओ. युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी. युवती ने कहा कि एक क्लिक करने पर तुम्हारी पत्नी और पिता के पास वीडियो पहुंच जायेगी.
पीड़ित युवक ने बताया कि वह पत्नी के भय और समाज में बदनामी के डर से उसने उक्त युवती को 25 हजार रुपये देने का ऑफर भी दिया. लेकिन, वह नहीं तैयार हुई. पीड़ित युवक ने बताया कि राशि देने में विलंब होने पर जिंदगी बरबाद करने की धमकी दी है.
Also Read: Munger: शराब माफियाओं के लिए मुसीबत बने लिकर डॉग मेडी और बॉबी, सरीना और डिंडी भी अपने काम में माहिरपीड़ित सुजीत ने पुलिस को बताया कि युवती से बचने के लिए फेसबुक अकाउंट को भी बंद कर दिया. लेकिन, उसके बाद युवती व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगी.
पीड़ित युवक ने बताया कि युवती द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबर से कभी डीआईजी, तो कभी साइबर इंस्पेक्टर बनकर केस करने की धमकी दी. उनके द्वारा केस नहीं करने के एवज में रुपये की मांग की गयी. पीड़ित युवक के मित्र ने बताया कि अब तक वह एक लाख 20 हजार रुपये युवती को भेज चुका है.
Also Read: Bihar MLC Election: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने डाला वोट, NDA प्रत्याशियों की जीत का किया दावा