गिरिडीह : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहर धाम रोड के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की शाम साढ़े छह बजे की हैं.
बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहर धाम रोड के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की शाम साढ़े छह बजे की हैं. घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर से हजारीबाग की ओर जा रही एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार घायल हो गये. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं मौजूद लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाया गया. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा के बरवाडीह के रहने वाले हैं. घायलों में एक व्यक्ति को पैर में काफी गंभीर चोट लगी है. बगोदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है.
Also Read: गिरिडीह : माइका लदा एक ट्रैक्टर जब्त, जांच में जुटे वन विभाग के अधिकारी