पलामू : मनरेगा लोकपाल ने पकड़ी योजनाओं में गड़बड़ी, लाखों की फर्जी निकासी की पुष्टि
पंचायत के रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मियों पर रिश्वत का आरोप लगाया है, जो जांच में सत्य पाया गया. कहा कि एमआईएस, अभिलेख भौतिक का सत्यापन कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
मेदिनीनगर : मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार ने तरहसी प्रखंड के मंझौली टू पंचायत में विभिन्न मनरेगा योजनाओं की जांच की. इस दौरान मनरेगा योजनाओं में कई गड़बड़ी उजागर हुआ है. बिना काम कराये मनरेगा योजना में लाखों रुपये की फर्जी निकासी की गयी है. मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे थे. लोकपाल श्री कुमार ने बताया कि तरहसी प्रखंड के मंझौली टू पंचायत के मझिगांवा गांव के अलोक कुमार सिंह समेत कई ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर मनरेगा योजनाओं में फर्जी निकासी करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.
ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंझौली टू पंचायत के मझिगांवा में विभिन्न मनरेगा योजनाओं की जांच की गयी.नदी किनारे मनरेगा योजना से पोटो हो खेल मैदान निर्माण कार्य में सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि पंचायत के रोजगार सेवक और मनरेगा कर्मियों पर रिश्वत का आरोप लगाया है, जो जांच में सत्य पाया गया. कहा कि एमआईएस, अभिलेख भौतिक का सत्यापन कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.