16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand : टंडवा में भारी बारिश से गेरुआ पुल टूटा, हजारीबाग व चतरा से टंडवा का संपर्क कटा, फसलें बर्बाद, पक्षियों की मौत

Advertisement

gerua bridge of tandwa block collapsed due to heavy rain in chatra district of jharkhand : झारखंड के चतरा जिला के टंडवा प्रखंड का जिला मुख्यालय चतरा और हजारीबाग से संपर्क कट गया है. भारी बारिश के कारण टंडवा की लाइफलाइन गेरुआ पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. रांची-चतरा वाया टंडवा पथ पर स्थित गेरुआ पुल हजारीबाग व चतरा को टंडवा से जोड़ता है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से टंडवा पूरी तरह टापू बन गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरुण कुमार

- Advertisement -

टंडवा : झारखंड के चतरा जिला के टंडवा प्रखंड का जिला मुख्यालय चतरा और हजारीबाग से संपर्क कट गया है. भारी बारिश के कारण टंडवा की लाइफलाइन गेरुआ पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. रांची-चतरा वाया टंडवा पथ पर स्थित गेरुआ पुल हजारीबाग व चतरा को टंडवा से जोड़ता है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से टंडवा पूरी तरह टापू बन गया है.

टंडवा का जिला मुख्यालय समेत अन्य जगहों से संपर्क टूट गया है. भारी बारिश से पुल का एक पिलर झुक गया, जिससे पुल का एक भाग खिसककर गिर गया. घटना करीब 10:30 बजे के आसपास की है. जिस वक्त पुल गिरा, उस वक्त पुल से एक मोटरसाइकिल सवार गुजर रहा था. वह बाल-बाल बच गया.

इससे पहले वर्ष 2011 में भी यह पुल इसी तरह छतिग्रस्त हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर पहले हल्के वाहन गुजरते थे. हल्के वाहनों के लिए ही इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन टंडवा में उद्योगों के बढ़ने के बावजूद नया पुल नहीं बना. भारी वाहन भी इसी पुल से गुजरने लगे. इसकी वजह से पुल कमजोर हो गया.

Undefined
Jharkhand : टंडवा में भारी बारिश से गेरुआ पुल टूटा, हजारीबाग व चतरा से टंडवा का संपर्क कटा, फसलें बर्बाद, पक्षियों की मौत 4

स्थानीय विधायक किसुन कुमार दास ने अविलंब पुल का निर्माण कराने की मांग सीसीएल व एनटीपीसी प्रबंधन से की है. इस बीच, टंडवा प्रखंड में शुक्रवार की रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो रही है.

बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा. आंधी ने कई पुराने पेड़ों को धराशायी कर दिया. बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. टंडवा के सिसई में जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे काफी संख्या में पक्षियों की मौत हो गयी. पूरे प्रखंड के किसान मायूस हैं, क्योंकि उनकी फसलें बर्बाद हो गयी हैं. कई कच्चे मकान भी गिर गये हैं.

Undefined
Jharkhand : टंडवा में भारी बारिश से गेरुआ पुल टूटा, हजारीबाग व चतरा से टंडवा का संपर्क कटा, फसलें बर्बाद, पक्षियों की मौत 5

उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची के बिरसा मुंडा विमानपत्तन स्थित मौसम केंद्र ने शनिवार (14 मार्च, 2020) को तात्कालिक चेतावनी जारी कर कहा था कि चतरा समेत पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश होगी. ओलावृष्टि और वज्रपात की भी चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है.

केंद्र ने कहा है कि गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, खूंटी तथा बोकारो जिला के कुछ भागों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना है.

Undefined
Jharkhand : टंडवा में भारी बारिश से गेरुआ पुल टूटा, हजारीबाग व चतरा से टंडवा का संपर्क कटा, फसलें बर्बाद, पक्षियों की मौत 6

इसी चेतावनी में मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर 45-55 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. इस दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात भी हो सकते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें