15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 10:30 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ganga Saptami 2022: इस दिन मनाई जाएगी गंगा सप्तमी, जानें महत्व, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Advertisement

Ganga Saptami 2022: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाते हैं. गंगा सप्तमी का संबंध पवित्र मां गंगा से है.सप्तमी तिथि की शुरुआत 07 मई शनिवार को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर हो रही है. इस तिथि का समापन 08 मई दिन रविवार को शाम 05:00 बजे होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ganga Saptami 2022: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, गंगा सप्तमी कहलाती है. यह दिन मां गंगा को समर्पित है. जब मां गंगा का पृथ्वी पर आगमन होने वाला था तो सबसे बड़ा सवाल यह था कि इनका वेग और भार कैसे धरती मां सहन कर पाएंगी तो उस वक्त ब्रह्मा जी के सुझाव पर भगीरथ ने शिवजी को अपने कठोर तप से प्रसन्न कर उनको मां गंगा को जटाओं में उतरने के लिए मनाया, जिससे उनका वेग कम हो जाए.

गंगा सप्तमी 2022 कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 07 मई, शनिवार को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से हो रही है. इस तिथि का समापन 08 मई, रविवार को शाम 05 बजे होगा. वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी की उदयातिथि 08 मई को प्राप्त हो रही है. इसलिए गंगा सप्तमी 08 मई को मनाई जाएगी.

गंगा सप्तमी पूजा विधि

कहा जाता है कि गंगा सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ होता है. इस दिन गंगा जी में डुबकी लगाने से जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन यदि आप गंगा में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और फिर गंगाजल के छींटे अपने ऊपर मार लें.

इसके बाद अपने घर के मंदिर में मां गंगा की मूर्ति या तस्वीर के साथ कलश की स्थापना करें. इस कलश में रोली, चावल, गंगाजल, शहद, चीनी, इत्र और गाय का दूध इन सभी सामग्रियों को भर कर कलश के ऊपर नारियल रखें और इसके आसपास मुख पर अशोक के पांच पत्ते लगा दें. साथ ही नारियल पर कलावा बांध दें.

इसके बाद देवी गंगा की प्रतिमा या तस्वीर पर कनेर का फूल, लाल चंदन, फल और गुड़ का प्रसाद चढ़ाकर मां गंगा की आरती करें. साथ ही ‘गायत्री मंत्र’ तथा गंगा ‘सहस्त्रनाम स्त्रोतम’ का का जाप करें.

गंगा सप्तमी का महत्व

मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित होने से पूर्व गंगा सप्तमी के दिन भगवान शिव के जटाओं में उतरी थीं. उस दिन वैशाख शुक्ल सप्तमी थी. इस तिथि को हर साल गंगा सप्तमी मनाते हैं. गंगा के वेग को रोकने के भगवान शिव ने उनको अपनी जटाओं में बांध दिया, जिसकी वजह से उनको पृथ्वी पर उतरने का मौका नहीं मिला. इस बात का ध्यान भगीरथ को भी नहीं था.

एक बार फिर उन्होंने भगवान शिव को अपनी कठोर तप से प्रसन्न किया और मां गंगा को उनकी जटाओं से होते हुए पृथ्वी पर अवतरित होने का आशीर्वाद प्राप्त किया. तब जाकर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं और राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया.

गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा नदी में स्नान किया जाता है ताकि पाप मिट जाएं और मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति हो सके.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें