![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/64ba7ced-f8a6-47c2-98bb-e64c84a8f67c/image___2023_09_11T110447_705.jpg)
Ganpati Puja Samagri List: भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल की चतुर्थी तिथि 19 सितंबर 2023 को है.
![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bd281a95-2961-4831-b46b-62ec85ac59b7/Sankashti_Chaturthi_2021_Puja_Timings__Shubh_Muhurat__Significance__Lord_Ganesh_Puja_Vidhi__Chandra_.jpg)
मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश जन्मोत्सव के रूप में ये पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. भाद्रपद मास के चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है
![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4720a252-1540-41bc-940e-d2f74cd5cc54/ganesh_chaturthi_form_of_ganesha_jpg_1200x900xt.jpg)
भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. बुद्धि, शुभता और सिद्धि के प्रदाता भगवान गणेश का दस दिवसीय उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी से आरंभ हो रहा है.
![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/88f416bb-8fd2-42f9-a82f-27c3c6d62ff3/106.jpg)
शहर में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसके लिए मूर्तिकार गजानन की मूर्तियों को आकार देने में जुटे हैं. पिछले साल के मुकाबले गणपति की मूर्तियों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/21669c87-c502-414d-8361-7e6a23657466/50.jpg)
मान्यता है कि गणपति की उपासना से कार्य सिद्धि, ऐश्वर्य की प्राप्ति, जीवन से अवरोध और विघ्न- बाधाएं दूर होती हैं. गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर मंत्रोच्चार से उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है.
![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8a12c964-518e-4848-9ca7-24d896da1a75/sankasthi.jpg)
इस बार गणेशोत्सव 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को स्वाति नक्षत्र एवं वैधृति योग में शुरू होकर भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी यानी अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर दिन गुरुवार को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में संपन्न होगा.
![Ganesh Chaturthi 2023: घर-घर में शुरू हुई गणेश पूजा की तैयारी, बप्पा की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b024975a-720b-4923-bfd0-143225e885af/image___2023_09_12T115236_278.jpg)
भाद्रपद चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 की सुबह 10:27 बजे से ही शुरू हो रहा है, जो 19 सितंबर मंगलवार की सुबह 10:53 बजे तक रहेगी. वैनायकी गणेश चतुर्थी का व्रत एवं चन्द्रमा को अर्घ्य चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी में 18 सितंबर को होगा. जबकि गणेश उत्सव का पर्व औदायिक चतुर्थी में 19 सितंबर मंगलवार को मनाया जायेगा.