![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b7731a72-7993-4909-ac15-76be1a7200ec/gadar_news.jpg)
सनी देओल, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. फिल्म की सफलता से मेकर्स और स्टार कास्ट काफी खुश थे.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/ffc040b3-81d5-493e-80ef-d102c1ede60d/gadar_2.jpg)
गदर 2 की सफलता के बाद से ही फैंस गदर 3 को लेकर उत्साहित हो गए थे. गदर 2 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. इस बीच गदर 3 की स्टोरी सामने आई है.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/25ae159f-8bca-45a0-9aa8-534b01ec6b16/sunny_deol_gadar_2.jpg)
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि गदर 3 की कहानी तुरंत वहीं से शुरू होगी जहां गदर 2 खत्म हुई थी. गदर 2 और गदर 3 की टाइमलाइन के बीच ज्यादा अंतर नहीं होगा.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/620cfba5-bbe8-4cc5-be16-78b9076f315b/sunny_deol_gadar_2.jpg)
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मेकर्स कहानी को 1980 या 1999 के दशक में सेट करेंगे. तारा सिंह के किरदार को इतने सालों के बाद भी एक युवा किरदार के रूप में दिखाना तर्कसंगत नहीं लगेगा.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/98705a6d-13e7-499c-b876-769cf4ec03d1/gadar_2_box_office.jpg)
सूत्र ने यह भी बताया कि मेकर्स के पास गदर 3 के लिए करीब चार विचार थे और आखिरकार उन्होंने उस पर फैसला किया जिसमें सबसे अधिक संभावनाएं थीं. पोर्टल के सूत्र ने कहा, “पहले दो भागों की तरह, गदर 3 भी भावनाओं, संगीत, एक्शन और निश्चित रूप से देशभक्ति से भरपूर होने की उम्मीद है.”
Also Read: Gadar 3: सनी देओल ने ‘गदर 3’ में काम करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर के रिलीज होने के बाद से…![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/721678ea-1179-4681-93fc-9d27c096e336/sunny4.jpg)
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “गदर के रिलीज होने के बाद से यह चल रहा है, ‘ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 12 कर रहा हूं’, अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं.” हर चीज की अफवाहें चले जा रहे हैं. मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा. लोगों को अटकलें लगाना पसंद है.”
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/74d6e970-c5d6-4453-a4fe-d9bde3b4d57c/gadar_2__1_.jpg)
अगर आपने किसी वजह से सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 नहीं देखी है, तो आप इसे जी5 पर देख सकते हैं. बता दें कि अनिल शर्मा की मूवी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड फिल्म है.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/da8d083a-a892-46a0-9f2f-503284a96852/sunny__1_.jpg)
सनी देओल के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स है. वो अब राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a85deb98-fae2-4258-b1b7-5d0f7c83d25f/sunny.jpg)
राजकुमार संतोषी ने कहा, लाहौर 1947 एक बहुत खास फिल्म है, जो मेरे करियर में भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है और एक बहुत जरूरी प्रोजेक्ट है. ये एक रीयूनियन है सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ.
![Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/765f6c8d-1a35-484b-8acb-f7aa916a47c6/sunny1__1_.jpg)
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सनी देओल की एंट्री हो सकती है. फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी से संपर्क किया गया है. हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है