![Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4cb4e102-becc-4207-95e9-4ac81cc45c8e/gadar_2__2_.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के अपनी सौतेली बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ बेहतर रिश्ते हैं. करण देओल की शादी के दौरान उनका झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा था. जिसमें कहा गया था कि कथित तौर पर हेमा मालिनी और ईशा और अहाना दोनों को आमंत्रित नहीं किया था और बाद में शादी के बाद, धर्मेंद्र ने आमंत्रित न किए जाने के लिए अपनी बेटियों से खुलेआम माफी मांगी और असहाय होने का जिक्र किया.
![Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/80855a4a-7f57-4d6b-b987-93132524506e/gadar_2__1_.jpg)
हालांकि जब गदर 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी. तब ईशा देओल अपने भाई को चियर करने पहुंची थी. गदर 2 की रिलीज़ के लिए अपना सारा प्यार और शुभकामनाएं भी दीं. अब बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो इस बार सुपरस्टार अपनी बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाएंगे, और त्योहार के दौरान वे उन्हें राखी भी बांध सकती हैं.
![Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/92c04f95-7fc1-44e8-b053-da3c760e4a7c/gadar_2.jpg)
बता दें कि ‘सनी पाजी इस समय बेहद खुश हैं क्योंकि उन्होंने गदर 2 के साथ लंबे समय बाद सफलता देखी है, और इसलिए वह सभी पुरानी बातों को भूलकर अपना वर्तमान पर अच्छा करना चाहते हैं और इस साल वह भाइयों बॉबी देओल और अभय देओल के साथ राखी बांधने के लिए अपनी बहन के घर जा सकते हैं.’
![Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b3d8da56-4dd8-4553-acc0-ea5e8f330795/sunny_deol.jpg)
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने बीते दिनों अपने बच्चों की एक तसवीर शेयर की थी. जिसमें ईशा और अहाना के साथ सनी देओल थे. फैंस निश्चित रूप से स्टार भाई-बहनों के त्योहार को पहले की तरह मनाने का इंतजार नहीं कर सकते. जबकि अब तक हेमा मालिनी ने सनी देओल और परिवार के साथ ईशा और अहाना के पुनर्मिलन पर टिप्पणी करने से खुद को दूर रखा है.
![Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/86ab959a-4161-4f7a-9ed6-80262219a99a/gadar_2.jpg)
हालांकि इससे पहले कई इंटरव्यू में ईशा देओल ने सनी पाजी को अपना भाई कहा है. उन्होंने ये भी बताया कि दोनों साथ में एक अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. वहीं हेमा मालिनी के भी काफी करीब हैं.
![Gadar 2 की रिलीज ने भाई-बहनों को लाया एक साथ, हेमा मालिनी की बेटी ईशा संग रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे सनी देओल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/878ad26c-53de-4815-94e0-deeaf349b473/sunny_deol.jpg)
इधर सनी देओल की गदर 2 थियेटर्स में धमाल मचा रही है. Sacnilk.com के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गदर 2 ने अपने आठवें दिन भारत में 19.50 करोड़ की कमाई की. गदर 2 ने रिलीज के पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई की.