![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5baa4d41-1db9-42ea-899d-110148bf78ac/movies.jpg)
टाइगर 3 की दहाड़, एक जवान के रोमांच से लेकर एनिमल की चीख और गदर 2 के हैंडपंप उखाड़ने तक, बॉलीवुड ने साल 2023 में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. दर्शकों ने इन मूवीज को काफी ज्यादा पसंद किया और कई हफ्तों तक सिनेमाहॉल हाउसफुल रहे.
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e190d643-0234-4aee-aada-9d7c00dfa1a7/FILM.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों का भी मानना है कि साल 2023 फिल्मों के मायने से गोल्डन ईयर रहा है, चाहे वह पठान हो, जवान हो, गदर 2 हो, ओएमजी 2 हो या अब एनिमल हो.
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/470ff721-560c-44df-bc32-598b47cd48ba/the_kerala_story.jpg)
द केरल स्टोरी जैसी अन्य फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की सफलता में बड़ा योगदान दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श कहते हैं, ”और हम उम्मीद कर रहे हैं कि शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार इस साल के अंत में रिलीज होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा देगी.”
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/056f441e-31ce-4a27-8c8a-b71d161bbf0f/gadar_2__1_.jpg)
जब शुरुआती आंकड़ों की बात आती है, तो इस साल शाहरुख खान-स्टारर जवान पहले दिन पूरे भारत में 75 करोड़ की कमाई के साथ नंबर एक पर रही है. रणबीर कपूर की एनिमल भारत में 63.8 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद पठान है, जिसने पहले दिन 57 करोड़ कमाए और टाइगर 3 ने पहले दिन 44.50 करोड़ की कमाई की.
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/64a2649d-57c3-4f1d-a99d-8e876eeb4d73/12___________________.jpg)
ट्रेड एक्सपर्ट और निर्माता गिरीश जौहर के अनुसार, यह बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए शानदार साल रहा है. उन्होंने कहा, ”फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सिर्फ बड़े बजट की फिल्में ही नहीं, 12वीं फेल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे और 1920 जैसी छोटी फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. नेट कलेक्शन लगभग 12,000 करोड़ होने की उम्मीद है, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ से 15-20 प्रतिशत अधिक है.”
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e16955e-1508-437b-bdff-7ae5a48ec6ab/jawan_movie.jpg)
इसी तरह, व्यापार विशेषज्ञ अतुल मोहन कहते हैं, “हम पहले ही 2022 की कमाई को पार कर चुके हैं, जो लगभग 1900 करोड़ थी. हम तो जवान के समय ही उसे पार कर गये थे.”
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/16f69c51-f746-4637-be90-5d2f7bdeac26/web.jpg)
हालांकि एक्सपर्ट ने ये जरूर कहा है कि ओटीटी वर्जन सिनेमाघरों के लिए खतरा है. उनपर आजकल लोग ज्यादा जुड़ रहे हैं और घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं.
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/be66041e-b2be-41f6-a797-6a3fccae45e1/bolloywood_news.jpg)
गिरीश जौहर कहते हैं, “यह फिल्म निर्माताओं के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि वे बॉक्स ऑफिस और बेहतरीन कंटेंट की ताकत को जानते हैं. अब, वे जानते हैं कि दर्शक फिल्म टिकट पर खर्च करने को तैयार हैं, भले ही फिल्म बिना छुट्टी के दिन रिलीज हुई हो या उसे ए सर्टिफिकेट दिया गया हो.”
![गदर 2-जवान से लेकर 12Th फेल- द केरल स्टोरी तक, साल 2023 में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f766f485-274d-48eb-a9b2-30251b518467/controversy_films.jpg)
अमित राय ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “यह बॉलीवुड के लिए एक महान और ऐतिहासिक वर्ष रहा है. दर्शकों की संख्या बहुत अच्छी रही है और दर्शकों ने दिखाया है कि अच्छे कंटेंट काम करेंगी.”