धनबाद : धनबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार सोमवार (9 मार्च, 2020) को सड़क पर उतर गये. एनएच 32 को जाम कर दिया. धनबाद स्टेशन के समीप पिछले कुछ समय से अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान आरपीएफ के कुछ दुकानदारों पर डंडा चला दिया.
![धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ ने दुकानदारों पर चलाया डंडा, फुटपाथ दुकानदारों ने किया हंगामा 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/21f57135-6220-4f8c-91cf-d1de91738165/Dhanbad_Fire.jpeg)
इससे नाराज दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जलाकर यातायात ठप कर दिया. हंगामे की सूचना मिली, तो धनबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. रोड जाम हटवाया. दुकानदारों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आसपास की दुकानें बंद रहीं.