21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:00 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बरेली से गुजरेंगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, कार्तिक मेले पर रामगंगा और गढ़ पर श्रद्धालुओं के लिए होगा ठहराव

Advertisement

श्रद्धालुओं की सहूलियत को रामगंगा, कछला घाट, नरौरा, गढ़ गंगा आदि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. यह टिकट काउंटर 24 नवंबर से शुरू हो जाएंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bareilly News: दीपावली के बाद छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं. यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन बरेली-मुरादाबाद जंक्शन से पर ठहरेगी. रेलवे 18 से 28 नवंबर के बीच 04016/04015 नई दिल्ली वाया बरेली-बनमनखी नाथ एक्सप्रेस चलाएगा. 15 से 22 नवंबर तक 05065/05066, और 05069/05070 नई दिल्ली वाया गोरखपुर एक्सप्रेस को चलाया जाएगा. इसके साथ ही 16 नवंबर से अमृतसर वाया बरेली-दरभंगा के बीच 04650, और 17 नवंबर को 04649 दरभंगा वाया अमृतसर एक्सप्रेस चलेगी. 15 नवंबर को 04640 श्रीमती वैष्णो देवी वाया बरेली कटिहार एक्सप्रेस और 17 नवंबर को 04639 कटिहार वाया श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस का भी संचालन होगा. यह सभी ट्रेन बरेली-मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेंगी. इससे रोहिलखंड के श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा 27 नवंबर को कार्तिक मास पूर्णिमा यानी मुख्य स्नान को लेकर बरेली होकर गुजरने वाली चार 10 एक्सप्रेस ट्रेनों में गढ़मुक्तेश्वर, रामगंगा, राजघाट हरिद्वार, ऋषिकेश और बालावाली स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा. मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों का कहना है कि 25 से 29 नवंबर तक बरेली होकर गुजरने वाली 22453/22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14021/14311 आला हजरत एक्सप्रेस, 15909/15910 गुवाहाटी एक्सप्रेस, 14207/14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 14205/14206 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 14511/4512 नौचंदी एक्सप्रेस, 15127/15128 काशीनाथ विश्वनाथ एक्सप्रेस,14315/16 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस को दो-दो मिनट के लिए अप- डाउन में गढ़गंगा स्टेशन पर रोका जाएगा. इसके अलावा बरेली की रामगंगा ब्रिज स्टेशन पर 14313 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को दोपहर 2:30 बजे और एक 14520 महाकाल एक्सप्रेस को 11:35 बजे ठहराव होगा. इन ट्रेनों का राजघाट नरोरा में भी ठहराव होगा. इसके अलावा 04370/04375 बरेली अलीगढ़ पैसेंजर और 04378/ 04377 में दो-दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इससे पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी.

- Advertisement -

Also Read: UP Roadways: आगरा में भाई दूज पर परिवहन निगम के दावे हुए फेल, लोगों ने मजबूरी में डग्गामार बसों का लिया सहारा
स्टेशनों पर पैसेंजर के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर

श्रद्धालुओं की सहूलियत को रामगंगा, कछला घाट, नरौरा, गढ़ गंगा आदि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. यह टिकट काउंटर 24 नवंबर से शुरू हो जाएंगे. इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है. गंगा स्नान को लेकर रामागंग नदी के घाटों की सफाई शुरू हो चुकी है.इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया जाएगा.गंगा स्नान को अफसरों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें