![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b9ad3800-ad26-4b0a-9823-22d04dabe99b/fifa_world_cup_2022__14_.jpg)
FIFA World Cup 2022: कतर में रविवार से फीफा विश्व कप फुटबॉल का आगाज होगा. 18 दिसंबर तक चलनेवाले दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी. मिडिल ईस्ट देश पर इस टूर्नामेंट को सफल बनाने का काफी दवाब होगा. कुछ खिलाड़ियों का यह आखिरी विश्व कप होगा, तो कई नये सितारे इस वर्ल्ड कप से आसमान में परचम लहराने के लिए उतरेंगे. इस बार यानी कतर वर्ल्ड कप में इस युवा ब्रिगेड में कुछ चेहरे ऐसे होंगे, जो अपने प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ेंगे.
![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9de89efb-71c9-4fe8-b787-bfc8943a7177/zeno_debast.jpg)
बेल्जियम के युवा फुटबॉलर जिनो डिबास्ट 19, तो आर्थर थिएट 22 साल के हैं. बेल्जियम के मैनेजर रॉबर्टो मार्टिनेज की मानें, तो ये दोनों फुटबॉलर ‘रेड डेविल्स’ के नाम से मशहूर बेल्जियम की राष्ट्रीय टीम को बहुत आगे तक लेकर जायेंगे. साथी खिलाड़ियों के बीच डिबास्ट ‘मोबाइल डिफेंडर’ के नाम से जाने जाते हैं और अगले एक दशक तक अपनी टीम के केंद्र बने रहेंगे.
Also Read: FIFA World Cup 2022: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/5974751f-3b0f-43fa-a18d-c5950bf887b3/garang_kuol.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉलर गारांग कुओल सिर्फ 18 साल के हैं. अभी तक सीनियर वर्ग में लीग का एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन क्लब स्तर पर गारांग के नाम 13 मैचों में छह गोल किये हैं. सितंबर के आखिरी में उन्होंने प्रीमियर लीग के लिए न्यूकैसल के लिए करार किया है, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद जनवरी 2023 में गारांग अपने लीग करियर की शुरुआत करेंगे.
![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/231395f3-9540-4c39-b233-a66eef5771c7/bilal_el_khannous.jpg)
मोरक्को की ओर से खेलने से पहले बेल्जियम में जन्में बिलाल अल खन्नूस ‘रेड डेविल्स’ (बेल्जियम) के लिए अंडर-15 और अंडर-16 स्तर का फुटबॉल खेल चुके हैं. हालांकि 2022 में मोरक्को आने के बाद बिलाल ने राष्ट्रीय टीम के लिए अंडर-20 व अंडर-23 के लिए दो मैच खेले हैं. बेल्जियम के जेन्क एफसी की ओर से 16 मैचों खेलनेवाले अटैकिंग मिडफील्डर बिलाल को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और राष्ट्रीय टीम में जगह दी गयी.
![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/73e3656f-244f-48dc-845d-a20e4b4c54ac/antonio_silva.jpg)
फीफा विश्व कप के लिए पुर्तगान की राष्ट्रीय टीम में शामिल चार सेंटर बैक खिलाड़ियों में अंटोनियो सिल्वा भी शामिल हैं. प्रीमियर लीग में बेनफिका के लिए खेलनेवाले 19 वर्षीय अंटोनियो को भविष्य का फुटबॉलर कहा जा रहा है. कतर में होनेवाले विश्व कप में उन्हें अपने टैक्टिकल इंटेलिजेंस और शारीरिक कौशल साबित करने का मौका मिल सकता है.
Also Read: FIFA World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर मुकदमा करेगा मैनचेस्टर यूनाइटेड, इंटरव्यू पर लगायेगा रोक![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/157553b1-fe18-4372-be8e-d93556f07e2e/abdul_fatau_issac.jpg)
घाना के 18 वर्षीय अब्दुल फताउ इसाहाकू स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मैनचेस्टर यूनाईटेड समेत प्रीमियर लीग के अन्य क्लब उनके साथ करार करने को तैयार हैं. घाना की ओर से 27 मैचों में 20 गोल करनेवाले इसाहाकू को पुर्तगाल के स्पोर्टिग लिस्बन ने पांच साल के लिए 52 मिलियन डॉलर में साइन किया है. शुरुआत में इन्हें घाना की टीम में स्थान बनाने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा था.
![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b377b1e2-125d-4b86-8ad4-ad2858f7b823/youssoufa_moukoko.jpg)
जर्मनी के 17 वर्षीय मुकोको को दुनिया के सबसे होनहार फुटबॉलर के रूप में देखा जा रहा है. बुंदेसलीगा में डोर्टमंड की ओर से खेलते हुए मुकोको ने 18 मैचों में 23 गोल किये हैं. वहीं राष्ट्रीय टीम जर्मनी के लिए इस सत्र में विभिन्न चैंपियनशिप में खेलते हुए मुकोको ने 22 मैचों में छह गोल किये हैं, जबकि चार गोल में उन्होंने सहायक की भूमिका निभायी है.
![Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/cdcdd413-59c9-4655-903c-b2b04eaa9db3/alphonso_davis.jpg)
कनाडा के 22 वर्षीय फुटबॉलर अल्फोंसो डेविस ने अपने करियर में अब तक चार बुंडेसलीगा खिताब, एक चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं. जब वह 15 वर्ष के थे, तब इसकी शुरुआत मेजर लीग सॉकर में हुई थी. डेविस का जन्म सदी के अंत में घाना के एक शरणार्थी शिविर में हुआ था, जहां उन्होंने अपने जीवन के पहले चार साल अपने माता-पिता के साथ लाइबेरिया में गृहयुद्ध के दौरान बिताये थे. इसके बाद उनके माता-पिता उसे लेकर कनाडा आ गये.
Also Read: FIFA World Cup 2022 Schedule: 20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ, जानें कब और कहां देंखें LIVE