![Fifa Wc 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1a823f72-abaa-470e-b40e-8217f808175d/messi__11_.jpg)
FIFA WC 2022 Trophy Lionel Messi: लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम की. इसी के साथ मेसी ने अपने वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया. मेसी की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच मेसी की ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
![Fifa Wc 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1c31e205-2eb9-417d-8a73-ddf81a7880fd/messi__12_.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद मेसी खुशी से झुम उठे और ट्रॉफी को चुमते नजर आए. इतना ही नहीं मेसी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने सीने से लगाकर सोते दिखे. उन्होंने खुद इसकी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘गुड मॉर्निंग’. वहीं जब मेसी की टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी को लेकर अपने देश पहुंची तो उनका भव्य स्वागत किया गया.
![Fifa Wc 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/3d12a28e-484b-4418-b805-e6d0ea4b80e1/argentina.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम स्थानीय समय अनुसार मंगलवार रात करीब 3 बजे अपने देश लौटी, तब पूरा अर्जेंटीना जाग रहा था. मेसी के हाथों में ट्रॉफी देखकर करोड़ों आंखों को ऐसा ही सुकून मिला, जैसा साक्षात भगवान को देखकर मिलता है. अर्जेंटीना में मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया, लेकिन रविवार से ही पूरा देश छुट्टी पर है. उन्होंने 11 किमी लंबा रोड शो किया गया. अर्जेंटीना मीडिया के मुताबिक, टीम के स्वागत में राजधानी ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर 40 लाख लोग मौजूद थे.
Also Read: BCCI Meeting: रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग पर मंडरा रहा खतरा, बीसीसीआई ले सकता है बड़ा फैसला![Fifa Wc 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/bfa8ef0a-2f56-4bdb-a740-61b9f636127e/messi__13_.jpg)
मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना 16 साल बाद पूरा हुआ है. मेसी का यह पांचवां वर्ल्ड कप था. उन्होंने पहली बार 2006 में वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना टीम के हिस्सा थे. पर अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई थी. अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले 1978 और 1986 में जीता था. वहीं मेसी को दूसरी बार वर्ल्ड कप ‘गोल्डन बॉल’ का अवॉर्ड मिला. हालांकि, गोल्डन बूट फ्रांस के काइलियन एमबाप्पे के नाम रहा. जिन्होंने टूनार्मेंट में 8 गोल किए. जबकि मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 7 गोल किए थे.
![Fifa Wc 2022: वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीने से चिपकाकर सोए मेसी, टीम के स्वागत में उमड़ी भीड़, देखें Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/cbf63e08-8a39-4a82-a4f2-b81bf443f3bc/messi__14_.jpg)
आपको बता दें कि अर्जेंटीना 18 दिसंबर को 36 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहा. मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइलन में गत चैंपियन फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम किया. 120 मिनट तक हुए इस रोमांचक मुकाबले में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया. इस यह फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा मौका है जब इसका फैसला पेनेल्टी शूट आउट में हुआ.