14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:26 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

FIFA World Cup 2022: मेसी का गोल्डेन ड्रीम पूरा, फ्रांस को हरा मेसी ने खत्म किया यूरोप का दबदबा

Advertisement

एम्बाप्पे विश्व कप में 56 साल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन खिताब बचा नहीं सके. वहीं, अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी की उपलब्धियों पर इस खिताब ने महानता की मुहर लगा दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लियोनेल मेसी का अधूरा सपना आखिरकार पूरा हुआ. मेसी ने 2006 में पहली बार विश्व खिताब जीतने का सपना देखा था. 2014 में करीब पहुंचे भी, लेकिन जर्मनी से फाइनल में टीम हार गयी. पर, रविवार को इस महानायक के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हरा कर 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना. मेसी के दो गोल और शूटआउट में तीसरे गोल की मदद से अर्जेंटीना ने काइलियान एम्बाप्पे की हैट्रिक के बावजूद फ्रांस को हरा दिया.

एम्बाप्पे विश्व कप में 56 साल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन खिताब बचा नहीं सके. वहीं, अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी की उपलब्धियों पर इस खिताब ने महानता की मुहर लगा दी. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर पेले और माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया. तारीफ एम्बाप्पे की भी करनी होगी, जो भविष्य में अपने नाम कई उपलब्धियां जरूर दर्ज करेंगे. उनके तीन गोल ने एकतरफा दिख रहे इस फाइनल को जीवंत कर दिया.

मैच के बाद मैदान पर माइक्रोफोन में मेसी ने कहा कि लेट्स गो. अर्जेंटीना. मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल-पल पलटता रहा. अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेसी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारिया (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया. अतिरिक्त समय में मेसी ने 108वें मिनट में गोल दागा, तो एम्बाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनाल्टी शूटआउट में खींच दिया. इस जीत से यूरोप का दबदबा भी खत्म हो गया.

विश्व कप में गोल करने के मामले में पेले से आगे निकले मेसी

खिलाड़ी देश अवधि गोल

मिरोस्लाव क्लोस जर्मनी 2002-14 16

रोनाल्डो ब्राजील 1994-2006 15

गर्ड मुलर पश्चिम जर्मनी 1970-74 14

जस्ट फॉनटेन फ्रांस 1958 13

लियोनेल मेसी अर्जेंटीना 2006-22 13

पेले ब्राजील 1958-70 12

कीलियन एम्बापे फ्रांस 2018-22 12

सैंडोर कॉक्सिस हंगरी 1954 11

जुर्गन क्लिंसमैन जर्मनी 1990-98 11

मेसी फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी बने

अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी फ्रांस के खिलाफ रविवार को फाइनल मुकाबले में उतरने के साथ ही फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलनेवाले खिलाड़ी बन गये हैं. फुटबॉल विश्व कप में मेसी ने कुल 26 मैच खेले हैं.

खिलाड़ी देश मैच

1. लियोनेल मेसी अर्जेंटीना (2006-22) 26

2. लोथर मथाउस जर्मनी (1982-98) 25

3. मिरोस्लाव क्लोस जर्मनी (2002-14) 24

4. पाओलो मालदिनी इटली (1990-2002) 23

5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल (2006-22) 22

6. उवे सीलर पश्चिम जर्मनी (1958-70) 21

7. व्लादिस्लाव जमुदा पोलैंड (1974-86) 21

8. डिएगो माराडोना अर्जेंटीना (1982-94) 21

माराडोना के नेतृत्व में अंतिम ddबार जीता था खिताब

1978 विश्व कप

नीदरलैंड को 3-1 से हरा कर अर्जेंटीना पहली बार चैंपियन बना था. अर्जेंटीना को खिताब दिलाने में उसके स्टार खिलाड़ी मारियो केंपेस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छह गोल किये. केंपेस के इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें गोल्डन बूट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

1986 विश्व कप

अर्जेंटीना की टीम माराडोना के दम पर दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रही. माराडोना ने पांच गोल दागे थे. 24 टीमों के इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले को अर्जेटीना ने वेस्ट जर्मनी को 3-2 से हरा कर जीता था.

2022 के उलटफेर

सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

जापान ने जर्मनी पर 1-0 से जीत दर्ज की

मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराया

जापान ने स्पेन को 2-0 से पराजित किया

ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हराया

दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया

मोरक्को ने स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया

मोरक्को ने पुर्तगाल पर 1-0 से जीत दर्ज की

क्रोएशिया ने ब्राजील को 4-2 से पराजित किया

सबसे अधिक पांच बार चैंपियन रहा है ब्राजील

ब्राजील 05

जर्मनी 04

इटली 04

उरुग्वे 02

अर्जेंटीना 03

फ्रांस 02

इंग्लैंड 01

स्पेन 01

कब, किसने जीता फीफा वर्ल्ड कप

साल विनर रनर-अप

1930 उरुग्वे अर्जेंटीना

1934 इटली चेक रिपब्लिक

1938 इटली हंगरी

1950 उरुग्वे ब्राजील

1954 जर्मनी हंगरी

1958 ब्राजील स्वीडन

1962 ब्राजील चेक रिपब्लिक

1966 इंग्लैंड जर्मनी

1970 ब्राजील इटली

1974 जर्मनी नीदरलैंड्स

1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स

1982 इटली जर्मनी

1986 अर्जेंटीना जर्मनी

1990 जर्मनी अर्जेंटीना

1994 ब्राजील इटली

1998 फ्रांस ब्राजील

2002 ब्राजील जर्मनी

2006 इटली फ्रांस

2010 स्पेन नीदरलैंड्स

2014 जर्मनी अर्जेंटीना

2018 फ्रांस क्रोएशिया

2022 अर्जेंटीना फ्रांस

2002 के बाद खिताब जीतनेवाला दक्षिण अफ्रीकी देश बना अर्जेंटीना

2002 तक यूरोप और दक्षिण अमेरिकी देशों में खिताब को लेकर कांटे की टक्कर रहा करती थी. 2002 तक हुए 17 विश्व कप में नौ खिताब दक्षिण अमेरिकी देशों ने और आठ खिताब यूरोपीय देशों ने जीते थे, लेकिन इसके बाद बाजी पलट गयी है. 2022 से पहले तक 12 बार यूरोपीय देश विश्व चैंपियन बन चुके हैं, जबकि दक्षिण अमेरिकी देश नौ फीफा ट्रॉफी पर ही लटके हुए थे.

अब लियोनल मेसी और अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी देशों को 10वीं बार खिताब दिलाया है. 2002 के बाद से हुए पांच विश्व कप में सिर्फ दूसरी बार दक्षिण अमेरिकी टीम फाइनल में जगह बना पायी. दोनों बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम अर्जेंटीना ही रही. 2014 में जर्मनी ने मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें