![Fifa Women'S World Cup 2023: जापान और कनाडा ने मारी बाजी तो स्पेन ने गोल का खोला पंजा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/36abdd6f-37bd-42d6-a813-e7bbc1770a46/pg1.jpg)
फीफा महिला वर्ल्ड कप में आज तीन मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच जापान बनाम कोस्टारिका का हुआ. दूसरा मैच स्पेन का सामना जाम्बिया से हुआ, वहीं दिन का आखिरी मुकाबला कनाडा और रिपल्बिक ऑफ आयरलैंड के बीच हुआ. इन तीनों मैच में जापान, स्पेन और कनाडा ने बाजी मारी. ऐसे में आज हम आपको तीनों मैच का हाल बताएंगे.
![Fifa Women'S World Cup 2023: जापान और कनाडा ने मारी बाजी तो स्पेन ने गोल का खोला पंजा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/275dae0c-5d10-42a6-ba7a-f18c69d32cf5/pg.jpg)
बुधवार को फीफा विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में जापान के सामने कोस्टारिका की चुनौती थी. इस मैच के पहले हाफ में ही जापान ने अपनी पकड़ मजबतू बना ली और पहले 30 मिनट के अंदर दो गोल कर दिए. जापान के लिए पहला गोल 25वें मिनट में हिकारू नाओमोटो ने किया. वहीं दूसरे गोल अओबा फुजिनो ने डाला. इस मैच में जापान का डिफेंस शानदार रहा और उन्होंने कोस्टारिका को एक भी गोल नहीं करने दिया. जापान ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया.
![Fifa Women'S World Cup 2023: जापान और कनाडा ने मारी बाजी तो स्पेन ने गोल का खोला पंजा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d0a62c97-1385-483c-8cb2-a20980b8b4be/pg2.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप को दूसरा मुकाबला स्पेन और जाम्बिया के बीच हुआ है. फीफा वर्ल्ड कप का यह मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा. इसमें स्पेन का पलड़ा शुरू से हावी रहा और उन्होंने जाम्बिया को 5-0 से रौंदा.
![Fifa Women'S World Cup 2023: जापान और कनाडा ने मारी बाजी तो स्पेन ने गोल का खोला पंजा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7919a544-f22c-4118-b2eb-aac64ce5e1c5/pg3.jpg)
स्पेन के लिए पहला गोल मैच के 9वें मिनट में आया. यह गोल टेरेसा एबेलेरिया ने किया. स्पेन के लिए जेनिफर ने 13वें और 70वें मिनट में गोल किया. स्पेन का गोल करने का सिलसिला यहीं नहीं रूका और टीम के लिए एल्बा रेडोनोडो ने 69वें और 85वें मिनट में गोल किया.
![Fifa Women'S World Cup 2023: जापान और कनाडा ने मारी बाजी तो स्पेन ने गोल का खोला पंजा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f922234e-2ee4-4c08-9594-5fce06a4cc9f/pg4.jpg)
फीफा वर्ल्ड में सबसे रोमांचक मुकाबला कनाडा और आयरलैंड के बीच हुआ. यह दिन का आखिरी मुकाबला था. इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल कर दिया. टीम के लिए यह गोल कैटी मैकाबे ने किया. आयरलैंड के इस गोल के बाद लगा की टीम मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी.
![Fifa Women'S World Cup 2023: जापान और कनाडा ने मारी बाजी तो स्पेन ने गोल का खोला पंजा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3ebfa6c9-77e6-43f7-8af8-c676e12f9556/pg5.jpg)
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कनाडा ने मैच में वापसी करते हुए पहला गोल किया. कनाडा के लिए पहला गोल मेगन कोनोली ने किया. कनाडा का गोल करने का सिलसिला यही नहीं रूका औऱ टीम ने 53वें मिनट में दूसरा गोल किया. पहले गोल खाने के बाद कनाडा के डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुकाबले में आयरलैंड को कोई और गोल नहीं करने दिया. कनाडा ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया.
Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से वर्ल्ड कप की तैयारी होगी शुरू, इन युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें