अलीगढ़ . असीम संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के कर-कमलों से गुरूवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से विभिन्न पदों के लिए चयनित 496 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अलीगढ़ की तहसील खैर के ग्राम चमन नगलिया निवासी मोहन कपूर को प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिया. तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित मोहन कपूर काफी प्रफुल्लित हैं.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही शिक्षा और सुरक्षा का बेहतर माहौल है. उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता जगवीर सिंह का आकस्मिक दुर्घटना में निधन हो गया था. पिता के जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई. माता कविता देवी और छोटे भाई मुकेश कुमार के साथ वह भी मजदूरी कर अपनी छोटी बहन का भरण-पोषण करने लगे. 2015 में छोटी बहन की शादी करने के बाद उन्होंने कुछ कर गुजरने की ठानी. 2013 में हाईस्कूल, 2015 में इण्टरमीडिएट और 2018 में धर्मसमाज डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. तत्कालीन एसडीएम पंकज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन से 2018 के पहले प्रयास में वह साक्षात्कार तक पहुंचे और 1 नंबर से रह गए. इतने में पंकज वर्मा अन्य जनपद में ट्रांसफर हो गया. इसके बाद एडीएसटीओ राजवीर सिंह और रिंकू के कुशल मार्गदर्शन और अथक मेहनत के चलते चौथे प्रयास में 2021 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयन हुआ.
![Aligarh: पिता की हुई मौत, मजदूरी कर के मोहन कपूर हुए सिविल सर्विस में चयनित, सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/ae7afa7d-60b0-43b6-a6e5-615fa63d3da5/F_1.jpg)
मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के दौरान मोहन कपूर ने अलीगढ़ में डा पंकज वर्मा द्वारा सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका रूपी रोपे गए पौधे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का मार्गदर्शिका को समय-समय पर सानिध्य प्राप्त हो रहा है. जिससे गरीब एवं प्रतिभावान बच्चे जिनमें कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति है. लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पद के लिए प्रदीप विमल, प्रान्तीय पुलिस सेवा के लिए प्रियंका यादव, खण्ड विकास अधिकारी के लिए पीयुष वर्मा, डिप्टी जेलर के लिए चैतेन्द्र प्रसाद, नायब तहसीलदार के लिए शिवा वर्मा एवं हृदेश कुमार, प्रबन्धक पद के लिए प्रदीप जादौन एवं प्रधानाचार्य पद के लिए सरिता को भी नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ. यह सभी अलीगढ़ में सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका में अध्ययनरत रहे हैं.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़
Also Read: बलिदान दिवस: अलीगढ़ में शहीद भगत सिंह ने बच्चों के लिए खोला था स्कूल, लेकिन पूरी नहीं हुई आखिरी इच्छा