साहिबगंज जिला अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक सनकी पिता ने अपने एक बेटे की जान ले लगी, जबकि दूसरा गंभीर है. दरअसल तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालबन गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चे को कमरे में बंद कर गैर सिलिंडर का पाइप काट कर आग लगा दी. बताया जाता है कि लालबन निवासी अनुज राम उर्फ पप्पू ने घर में रखे गैस सिलिंडर का पाइप खोल कर अपने दो बच्चों को कमरे में बंद कर आग लगा दी. जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गये. पत्नी सुगंधा कुमारी के चिल्लाने पर अानन-फानन में आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ कर दोनों को बाहर निकला.
इसके बाद सुगंधा ने बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने तन्मय कुशवाहा को बेहतर इलाज के लिये साहिबगंज रेफर कर दिया. वहीं छोटा पुत्र ढाई वर्षीय मनीष कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. सुगंधा ने बड़े बेटे को अपने साथ अपने मायके बिहार के भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव लेकर चली गयी. मामले की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना के एएसआइ सीताराम सिंह दल बल के साथ घर पहुंच कर आरोपी पिता अनुज राम को गिरफ्तार लिया.
अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने के दौरान राजमहल थाना पुलिस ने सुगंधा कुमारी का फर्द बयान दर्ज किया. सुगंधा ने राजमहल के एएसआइ अनंत दुबे को दिये फर्द बयान में बताया कि जब वह सोकर उठी तो उसके पति ने दोनों बच्चे तन्मय कुशवाहा और मनीष कुशवाहा को कमरे में बंद कर गैस की पाइप काट कर आग लगा दी. आवाज सुन कर वह दौड़ी. कमरे को खोलने की प्रयास किया पर नाकाम रही. तब जाकर आसपास के लोगों की सहायता से घर का दरवाजा को तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दोनों बच्चे झुलस गये हैं. पत्नी के फर्द बयान पर तीनपहाड़ थाना में मामला दर्ज की प्रक्रिया चल रही थी. शव को पोस्टमार्टम हेतु राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. बड़े बेटे का राजमहल सीएससी में इलाज कराकर सुगंधा अपने साथ माइके ले गयी.