![Famous Temples Of Goa : सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं गोवा के ये प्रमुख मंदिर भी हैं विख्यात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/004371a7-172a-4f3e-a68f-afc201104182/1_Mangeshi_Temple_photos.jpg)
मंगेशी या मंगेश मंदिर
मित्रों, मंगेश मंदिर ( Mangesh Mandir ) भारत के गोवा राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर लगभग ४५० वर्ष पुराण है तथा मंगेश मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.मित्रों, मंगेश मंदिर में जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच का है क्योंकि इस समय गोवा का मौसम काफी सुहाबना होता है.मित्रों जब भी आप मंगेश मंदिर देखने जाएँ तो इसी समय जाएँ.
![Famous Temples Of Goa : सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं गोवा के ये प्रमुख मंदिर भी हैं विख्यात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/2f2d8b79-9acf-409e-baa0-15c8c831d77d/2_MahaLaxmi_Temple_in_Goa.jpg)
महालक्ष्मी मंदिर
मित्रों, महालक्ष्मी मंदिर ( MahaLakshmi Mandir in Goa ) गोवा के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है. यह मंदिर भारत के गोवा राज्य के उत्तर में बंदोडे या बांदीवड़े गांव में है. यह मंदिर धन कि देवी महालक्ष्मी जी को समर्पित है.महालक्ष्मी जी के इस मंदिर में पूरे साल लगभग श्रद्धालू आते रहते हैं. महालक्ष्मी देवी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है.
![Famous Temples Of Goa : सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं गोवा के ये प्रमुख मंदिर भी हैं विख्यात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/defff6bf-99f4-4938-9fee-9059f43fdb34/3_maruti_Temple_in_Goa.jpg)
मारुति मंदिर
मारुति मंदिर ( Maruti Temple ) भारत के गोवा राज्य में मापुसा में स्थित है.कहते हैं की इस मंदिर का निर्माण 1840 में हुआ था.मारुति मंदिर ( Maruti Mandir ) भगवान हनुमान जी को समर्पित है क्योंकि मारुति हनुमान जी का ही एक रूप है.मारुति मंदिर की वास्तुकला काफी भव्य तथा मनोरम है. इस मूर्ति मंदिर के आसपास काफी सुन्दर सुन्दर तथा मनोरम नज़ारे देखने को मिलेंगे.
![Famous Temples Of Goa : सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं गोवा के ये प्रमुख मंदिर भी हैं विख्यात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/996bf60b-d299-4c33-8f39-95da51d37d18/5_damodar_temple_goa.jpg)
दामोदर मंदिर
दक्षिणी गोवा के ज़ांबौलिम गांव में कुशावती नदी के तट पर स्थित, श्री दामोदर मंदिर भगवान दामोदर के रूप में भगवान शिव को समर्पित गोवा का प्रसिद्ध मंदिर है.दामोदर मंदिर में भगवान शिव जी के दर्शन करने के साथ साथ बहुत से श्रद्धालु कुशावती नदी में स्नान करने के लिए भी आते है जिसने अनुसार माना जाता है की कुशावती नदी अपनी उपचार शक्ति से शरीर की बीमारियों को ठीक कर सकती है.गोवा का प्रसिद्ध हिंदू त्योहार शिग्मो इस खूबसूरत जगह पर मनाया जाने वाला मुख्य त्योहार है.
![Famous Temples Of Goa : सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं गोवा के ये प्रमुख मंदिर भी हैं विख्यात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/cba3e4ac-873e-4c73-a637-726b94c7b767/6_Tambdi_Surla_Temple.jpg)
तांबडी सुरला महादेव मंदिर
गोवा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तांबडी सुरला मंदिर भगवान भोले नाथ का एक प्रसिद्ध मंदिर हैं.यह मंदिर अपनी अनूठी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं जो गोवा में घूमने के लिए प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है.12वीं शताब्दी के दौरान निर्मित किया गया यह मंदिर कदंब यादव वंश की वास्तुकला शैली का एकमात्र स्मारक है.इस मंदिर के निर्माण काल के समय इस स्थान पर कदंब वश का शासन था.यदि आप इस मंदिर की वास्तुकला पर गौर करेंगे तो पाएंगे की इस मंदिर का निर्माण करने वाले कारीगिरों ने कितना दर्द सहा होगा.
![Famous Temples Of Goa : सिर्फ चर्च और बीच ही नहीं गोवा के ये प्रमुख मंदिर भी हैं विख्यात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1b513efb-45d7-45ce-b334-42321559eb17/7_mahalasa_temple.jpg)
महालसा मंदिर
श्री महालसा मंदिर ( Mahalasa Mandir ) भारत के गोवा राज्य की राजधानी पणजी से २२ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मार्दोल में स्थित है.यह मंदिर पीठासीन देवता देवी महालसा या मोहिनी को समर्पित है जो भगवान विष्णु की महिला अवतार हैं. महालसा मंदिर में देवी को एक राक्षस के ऊपर खड़ा दिखाया गया है.