19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 10:30 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अलीगढ़: ISI से जुड़े फैजान का तलहा से मिल रहा कनेक्शन, NIA कर रही जांच, जुलाई में हो चुकी है गिरफ्तारी

Advertisement

महाराजगंज में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम द्वारा की गई छापेमारी का कनेक्शन अलीगढ़ से भी जुड़ गया है. महाराजगंज में जिस यूनानी डॉक्टर के घर छापेमारी की गई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Aligarh: महाराजगंज में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम द्वारा की गई छापेमारी का कनेक्शन अलीगढ़ से भी जुड़ गया है. महाराजगंज में जिस यूनानी डॉक्टर के घर छापेमारी की गई थी. उसका दामाद अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करता है. अलीगढ़ में जिस हॉस्टल में तलहा रह रहा था.

उसी हॉस्टल में जुलाई माह में ही एनआईए ने झारखंड निवासी फैजान को आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसी घटनाक्रम को लेकर फिर से NIA अलर्ट हो गई है. सूत्रों के अनुसार NIA की टीम हॉस्टल के कमरे को खंगाल चुकी है लेकिन स्थानीय अफसर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

एएमयू में पढ़ने आए 19 वर्षीय फैजान अंसारी आईएसआईएस के साथ संबंधों के आरोप में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. NIA का दावा था कि वह युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जा रहा था और भारत में ISIS कैडर का आधार तैयार कर रहा था . NIA को अलीगढ़ स्थित उसके आवास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी. NIA की टीम ने झारखंड और यूपी में उसके घर, किराए के लिए गए आवास और मिलने वालों की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था.

फैजान झारखंड के लोहरदगा इलाके का रहने वाला है. उसने अलीगढ़ में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर में हॉस्टल में किराए पर रह रहा था. फैजान ने 2022 में एएमयू में दाखिला लिया था. वह एएमयू में बीए की पढ़ाई करने के लिए आया था. इस कड़ी में NIA महाराजगंज के फरेंदा के रहने वाले डॉक्टर फजले हक के आवास पर छापेमारी की थी.

डॉ फजले हक की एएनएम पत्नी और दक्षिण अफ्रीका से लौटे बेटा , बेटी से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद एनआईए ने घर से लैपटॉप और कागजात भी कब्जे में लिये. वही बेटी शाहिदा मामून की शादी बिहार के सिवान में रहने वाले तलहा से हुई है. तलहा अलीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करता है. दामाद तहला महाराजगंज के फरेंदा में कपड़े की दुकान खोलना चाहता था.

एनआईए के मुताबिक तलहा अलीगढ़ में पढ़ाई के समय जिस हॉस्टल में रहता था. वहीं से ही पिछले दिनों NIA ने फैजान को गिरफ्तार किया था. माना जा रहा है कि इसी कनेक्शन को लेकर NIA अलीगढ़ जांच करने पहुंची, हालांकि एसएसपी ने बताया कि एनआईए ने हमसे संपर्क नहीं किया , न हमें किसी तरह की जानकारी मिली है.

हालांकि आईएसआईएस से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल झारखंड निवासी फैजान पर एएमयू प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जुलाई के महीने में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने फैजान को झारखंड से गिरफ्तार किया था. फैजान पर आरोप है कि वह युवाओं को कट्टरपंथ के रास्ते पर ले जा रहा था. फैजान ने 2022-23 में एएमयू में दाखिला लिया था और यही रह कर पढ़ाई कर रहा था.

इधर एएमयू इंतजामिया ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. NIA द्वारा गिरफ्तार छात्र फैजान पर एएमयू प्रशासान ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. फैजान और तलहा के कनेक्शन को लेकर NIA के पास ठोस जानकारी है. लेकिन फैजान की गिरफ्तारी के बाद ताल्हा सामने नहीं आया है. बड़ा सवाल यह है कि अलीगढ़ में फैजान और तलहा कब मिले और कितने समय एक साथ रहे.

वही फैजान की गिरफ्तारी के समय तलहा कहा था. तलहा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कहां से कर रहा था. कई सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी है. हालांकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम ने बताया कि फैजान के खिलाफ अभी NIA की ओर से की गई कार्रवाई का कोई पत्र नहीं मिला है. जिसके चलते फैजान पर कोई एक्शन नहीं किया जा सका है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें