![दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, Photos Viral 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ef8d7806-adfb-4d75-a9b4-6a353a83bf61/Zara_Hatke_Zara_Bachke.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल जल्द ही जरा हटके जरा बचके फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन-दिनों स्टार्स जोर-शोर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं.
![दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, Photos Viral 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e25944b7-7fa4-43aa-8f97-eaf8ae29d590/Zara_Hatke_Zara_Bachke__6_.jpg)
अब सारा अली खान और विक्की कौशल की कुछ फोटोज वायरल हुई, जिसमें उन्हें दिल्ली के जनपद मार्केट में शॉपिंग करते हुए देखा गया.
![दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, Photos Viral 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/38e34df7-ed90-43fe-b784-1a8b138afa82/Zara_Hatke_Zara_Bachke__5_.jpg)
सारा अली खान ने तो सब भूलकर ढेर सारी ज्वेलरी की शॉपिंग की. उन्हें यूं मार्केट में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करते देखे गए.
![दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, Photos Viral 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/066fb7b0-d6c0-428c-8ed4-be4664f79441/Zara_Hatke_Zara_Bachke__4_.jpg)
सारा ने जहां व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था. जिसके साथ उन्होंने सिल्वर झूमके और कुछ चुड़ियां पहनी थी. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस हुस्न की परी लग रही थी. वहीं विक्की ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर किया हुआ था.
![दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, Photos Viral 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/f19c6adc-0dc1-4859-8e48-fb562aa72804/Zara_Hatke_Zara_Bachke__3_.jpg)
इससे पहले सारा और विक्की को इंदौर की गलियों में घूमते स्पॉट किया जाता था. एक वीडियो में सारा ने कुल्हड़ पिज्जा का आनंद लिया, जबकि विक्की इंदौर की सड़कों पर आलू ट्विस्टर खाते नजर आये.
![दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, Photos Viral 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/5693424d-0fe7-4c92-bfcc-043cb5e53954/Zara_Hatke_Zara_Bachke.jpg)
जरा हटके ज़रा बचके में विक्की कपिल की भूमिका निभा रहे हैं और सारा उनकी पत्नी सौम्या की भूमिका निभा रही हैं. ड्रामा और रोमांटिक ट्रैक से भरपर इसकी कहानी पहले दोनों के प्यार, फिर शादी और उसके बाद तलाक पर बेस्ड है.