![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a5315b00-7e14-4e7a-a44b-dc36142e161d/urvashi_rautela_latest_pic.jpg)
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. उर्वशी अपनी खूबसूरती का जादू फैंस पर खूब चलाती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद हसीन तसवीरें मौजूद है.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4e749504-9084-4d52-b880-9369af037558/urvashi.jpg)
उर्वशी रौतेला और सूर्य कुमार यादव एक इंटरनेशनल ब्रांड के एम्बेसडर बनने जा रहे हैं. दोनों एक ब्रांड एंडोर्समेंट और पार्टनरशिप के लिए साथ काम करने वाले हैं.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/dcc2f0ee-ed9e-4334-a814-a984592e9b7a/urvashi3.jpg)
सूर्य भारतीय क्रिकेट टीम के राइजिंग स्टार हैं. एक इंटरनेशनल फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड ने दोनों को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है. बता दें कि पहले उर्वशी के साथ इस ब्रांड के ऋषभ पंत एम्बेसडर थे.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/2d4546ad-20f8-4500-8578-447a1cfb6296/urvashi_rautela_and_rishabh_pant.jpg)
उर्वशी का नाता क्रिकेट से पुराना है. ऋषभ पंत के साथ एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके है.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/be0248c3-da09-43e1-b1c7-542d66f4f3f2/urvashi_and_rishabh.jpg)
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के वक्त भी उर्वशी रौतेला ने कई पोस्ट कर उनके लिए दुआ मांगी थी. हालांकि पोस्ट में उन्होंने क्रिकेटर का नाम नहीं लिया था.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8c16c927-08c1-4cc2-a2ee-412ee6f16c2c/urvashi1.jpg)
उर्वशी रौतेला इंटरनेशनल लेवल पर भारत का गौरव बढ़ाती रही हैं. उनके अपोजिट इस ब्रांड प्रमोशन में तेज खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं.
मिस दिवा यूनिवर्स 2015 का खिताब जीतने के बाद उर्वशी रौतेला एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं. उन्होंने 2013 में सिंह साब द ग्रेट के साथ अभिनय की शुरुआत की और सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट, कहानी 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आई.
उर्वशी रौतेला 2014 में मिस्टर ऐरावत के साथ कन्नड़ फिल्मों में कदम रखा था. उनकी पहली तमिल फिल्म 2022 में द लीजेंड आई थी.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-03/02bc7cf3-f759-41f4-acd8-6b5ae6cb7b67/urvashi.jpeg)
उर्वशी रौतेला अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही हैं, जो दिवंगत अभिनेता परवीन बाबी पर एक बायोपिक है. इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद फैंस को बताया था.
![ऋषभ पंत के बाद इस क्रिकेटर को कर रही उर्वशी रौतेला डेट! तसवीर वायरल, जानिए पूरी बात 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/104f7549-8959-4310-b980-1df3e0dc6e77/new.jpg)
उर्वशी को आखिरी बार इंस्पेक्टर अविनाश में देखा गया था, जिसमें रणदीप हुडा, अमित सियाल, अभिमन्यु सिंह और फ्रेडी दारूवाला भी थे. यह शो 18 मई को जियो सिनेमाज पर रिलीज हुआ था.