![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/4a7bd598-54c8-4ad8-9a10-06cbe8207c83/tiger_3.jpg)
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का टीजर आज जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए सलमान को तगड़ी फीस मिली है. कथित तौर पर टाइगर 3 के लिए 100 करोड़ रुपये एक्टर को मिले है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/249c1f4a-48a6-4c86-bd36-ac7c4ceea9d3/tiger3.jpg)
टाइगर 3 सलमान खान की तुलना में कैटरीना कैफ को बहुत कम फीस मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 करोड़ रुपये की फीस एक्ट्रेस को मिली है. मूवी में वो सलमान की पत्नी जोया के रोल में है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1c1bda5a-8c2a-4722-a260-088422503ae1/emraan_hashmii.jpg)
टाइगर 3 में सलमान खान को इमरान हाशमी कड़ी टक्कर देते दिखेंगे. इमरान विलेन के किरदार में दिखेंगे और इसके लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये फीस मिली है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/67e5ac07-944a-4677-a76c-a6360c99a45d/ashutosh.jpg)
आशुतोष राणा भी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में अहम हिस्सा निभा रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम कर्नल लूथरा है. रिपोर्ट्स की मानें को उन्हें 60 लाख रुपये फीस मिली है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/b91abfdc-2e61-465c-aa49-3b2ab48e09f1/pathaan_vs_shahrukh_khan.jpg)
टाइगर 3 में पठान फेम शाहरुख खान नजर आएंगे. सलमान खान संग शाहरुख स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. एक बार फिर से दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस बेताब है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-07/a612eb21-b0d5-48c4-a255-fa77faa2a7fa/Salman_Khan_is_busy_preparing_for_Tiger_3.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3, 300 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनाया गया है और यह वाईआरएफ की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6fbfec18-7964-4a2b-9aad-b881e36a30d6/salman_khan_1.jpg)
टाइगर 3 मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 10 नवंबर, 202 को रिलीज के लिए तैयार है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में टाइगर 3 रिलीज होगा.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/818653ec-fbdb-4c08-8924-08da9b9fe9a3/salman_khan_film.jpg)
एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने और निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया था. इसके सीक्वल का नाम टाइगर जिंदा है.
![Tiger 3: टाइगर बनने के लिए सलमान खान ने चार्ज की भारी भरकम फीस, कैटरीना कैफ के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़ 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/76285681-617f-4132-8a3e-de8a6d313ee2/bigg_boss.jpg)
सलमान खान मूवीज के अलावा बिग बॉस 17 को लेकर चर्चा में है. शो कलर्स पर 15 अक्टूबर को शुरू हो रहा है.
Also Read: Tiger 3 Teaser: ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा…,’ रिलीज हुआ Tiger 3 का जबरदस्त टीजर, VIDEO