![कौन है सलमान खान का सबसे करीबी और पुराना दोस्त? नाम जानकर आपको होगी हैरानी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/4baaf460-2a75-4557-8497-61d1a695c763/salman_cvr.jpg)
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने अपने सबसे करीबी और पुराने दोस्त के नाम का खुलासा किया है. इसमें शाहरुख खान या आमिर खान का नाम नहीं है. ये नाम जानकर आपको हैरानी होगी.
![कौन है सलमान खान का सबसे करीबी और पुराना दोस्त? नाम जानकर आपको होगी हैरानी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/29dec094-ada1-459c-a680-e3a45345149f/salman_.jpg)
सलमान खान ने अपसे सबसे पुराने दोस्त के साथ तसवीर शेयर कर लिखा, मेरे भाई नदज को जन्मदिन की बधाई. मेरा सबसे करीबी, सबसे पुराना दोस्त. माई सीसी ईई ओओ यो… आपको जीवन में सारी खुशियां और धन मिले इसकी ढेरों शुभकामनाएं.
![कौन है सलमान खान का सबसे करीबी और पुराना दोस्त? नाम जानकर आपको होगी हैरानी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/24c8420e-3e95-4950-a878-33427ab722c3/salman3.jpg)
सलमान खान का ये करीबी दोस्त नदीम कुरैशी है, जो एक्टर के टीवी प्रोडक्शन कंपनी – एसके टीवी के संस्थापक और प्रबंध भागीदार है. नदीम को सेलेब्स भी बर्थडे विश कर रहे है. संगीता बिजलानी ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो नदज. आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां.
![कौन है सलमान खान का सबसे करीबी और पुराना दोस्त? नाम जानकर आपको होगी हैरानी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/78be7305-2e44-4d4d-b68a-0aaee5a34f16/salman2.jpg)
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और शहनाज गिल भी है. इसी साल मूवी रिलीज होगी.
![कौन है सलमान खान का सबसे करीबी और पुराना दोस्त? नाम जानकर आपको होगी हैरानी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/14b303c4-04b0-44fb-b3b1-781a584723e6/salman_news.jpg)
सलमान खान टाइगर 3 में नजर आनेवाले है. इसमें कैटरीना कैफ भी है. इसके अलावा वो बिग बॉस 16 को होस्ट कर रहे है. शो में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है.