![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7d190127-86fe-4da8-bf33-030eb56f738a/rekha1.jpg)
रेखा आज अपना उनके 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने खून भरी मान, मिस्टर नटवरलाल, नागिन, लज्जा, सिलसिला जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्हें उमराव जान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/b54a1d92-dfde-453d-8e21-7b274748abc7/rekha.jpg)
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध अभिनेता थे. उनकी मां पुष्पावल्ली एक तेलुगु फिल्म अभिनेत्री थीं.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-07/1ef62d22-3e1e-4773-a3d7-0ac653c47676/Rekha__news.jpg)
रेखा का बचपन बहुत अच्छा नहीं बीता. कथित तौर पर उनके पिता ने कभी भी अभिनेत्री की देखभाल नहीं की. उसके पिता ने उसकी मां से कभी शादी नहीं की.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/748a4cf0-668b-4256-b5d7-6ba5998a010c/rekha_cover.jpg)
जेमिनी गणेशन अपने जीवनकाल में कभी भी अपनी बेटी रेखा के करीब नहीं रहे. उनके पिता का निधन साल 2005 में हुआ था और उन्होंने अपने पिता की मौत पर शोक नहीं मनाया था. इसके पीछे उन्होंने खुद वजह बताई थी.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/33618c07-668c-457e-94f3-de349e860c6b/kk.jpg)
रेखा ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में कहा था, मैं उनकी मौत पर शोक क्यों मनाऊं, जबकि उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं रहा. मेरे जीवन में उनका कोई खास योगदान नहीं था. मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपने जीवन में उनके साथ कोई अप्रिय क्षण शेयर नहीं किया. वह सिर्फ मेरी कल्पना में मेरे लिए मौजूद थे.”
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/235e2a08-33c4-440d-86a0-60cebab48090/rekha.jpg)
रेखा वाकई एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं. उनका नाम राज बब्बर, विनोद मेहरा,संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, यश कोहली, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई सह-कलाकारों के साथ जोड़ा गया था.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-07/827e43ba-85b5-4c18-92cb-7ec89075a303/hema_malini_and_rekha_viral_video.jpg)
रेखा ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की सबसे अच्छी दोस्त हैं. वे दोनों बहुत करीबी दोस्त हैं और उनकी दोस्ती कई सालों से चली आ रही है. ये दोनों ही काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a0b45828-0600-4d33-b230-8a71e1db51cd/rekha3.jpg)
रेखा मिमिक्री में बहुत अच्छी हैं. उन्होंने याराना में नीतू सिंह और वारिस में स्मिता पाटिल जैसी प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए डबिंग किया हुआ है.
![Rekha Birthday: रेखा ने पिता की मौत पर क्यों नहीं मनाया शोक? जानें उनके जीवन से जुड़े अनसुने किस्से 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/edd18267-2a3c-4b6c-b8c5-6625e2084507/rekha1.jpg)
रेखा किसी स्टाइलिस्ट पर निर्भर नहीं रहती बल्कि अपना लुक खुद डिजाइन करती हैं. बता दें कि वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, ब्लकि वो एक एयर होस्टेस बनना चाहती थी.