![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ef7324fa-103d-4436-ba21-0d735290aca3/kajol2.jpg)
जियो ओटीटी अवॉर्ड्स में काजोल ब्लैक आउटफिट में काफी ग्लैमरस लगी. काजोल के साथ भतीजे अमन देवगन भी थे. काजोल ने इस साल द ट्रायल के साथ अपने वेब शो की शुरुआत की. उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला) का पुरस्कार मिला.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7a8d8187-f17e-440d-83ce-48b44c38802a/anil1.jpg)
ओटीटी अवॉर्ड्स में अनिल कपूर ब्लैक सूट में नजर आए, जिसमें वो काफी स्मार्ट और हैंडसम लगे. अनिल को वेब शो द नाइट मैनेजर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार मिला.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/580adf82-8d9c-4958-bb4c-3d16e8e20194/kartik2.jpg)
कार्तिक कार्यक्रम में काले टी-शर्ट के साथ काले सूट में शामिल हुए. उन्होंने फ्रेडी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f41052c1-76f3-40b3-b60f-040812c1f272/alaya2.jpg)
अलाया एफ ने मैरून रंग का गाउन पहना था, जिसमें वो काफी हसीन लगी. अलाया ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7dc98618-6019-4486-ad7e-f63988c1de6c/rakul.jpg)
रकुल प्रीत सिंह इस इवेंट में रेड आउटफिट में दिखी. रकुल के स्टाइलिश ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2e012311-0626-4948-b1f0-2769972cd9cd/ef3b7e93-7055-49c3-a1bf-651528627f05.jpg)
अदिति राव हैदरी को ऑफ-शोल्डर ब्लैक जंपसूट नजर आई, जिसमें वो काफी स्टाइलिश लगी. जबकि करिश्मा तन्नाके वेब शो स्कूप ने इवेंट में ट्रू इवेंट्स पर सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला का पुरस्कार जीता.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d99b197b-494c-4b1a-8a22-1864da8e7572/rajkumar.jpg)
राजकुमार राव ब्लैक सूट में हैंडसम लगे. राजकुमार की वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब और मोनिका ओ माई डार्लिंग के लिए ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया.
रवीना टंडन भी इस इवेंट में स्टाइलिश आउटफिट में नजर आई. रवीना भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी है. उन्होंने वेब शो अरण्यक के साथ-साथ वन फ्राइडे नाइट में काम किया है.
![Ottplay Awards पर इन सितारों ने बिखेरा जलवा, काजोल को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, Pics 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-07/b02274e1-b403-44aa-8109-7377e1c1c69c/babil_khan.jpg)
इरफान खान के बेटे बाबिल भी बॉलीवुड में कदम रख चुके है. हाल ही में बाबिल नेटफ्लिक्स फिल्म काला दिखे थे. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू मेल का पुरस्कार मिला.
Also Read: Ananya Panday: 25 साल की उम्र में अनन्या पांडे ने बना ली इतनी संपत्ति, एक फिल्म के लिए लेती हैं तगड़ी फीस