![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/79784207-da49-4aa9-a86b-54a9125c1945/ghoomer_movie__4_.jpg)
दिवाली वाला हफ्ता दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है. अभिषेक बच्चन-स्टारर ‘घूमर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ‘घूमर’ 10 नवंबर 2023 को जी5 पर रिलीज होगी.
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9a922298-7496-4fd5-b511-e01e6eddfe0b/ghoomar1.jpg)
‘घूमर’ भले ही सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी हो, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स और समीक्षकों से इसे अच्छी समीक्षा मिली. ‘घूमर’ एक युवा बल्लेबाज अनीना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ खो देती है.
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/dd584192-74be-4bed-bf78-bb7c5c1217cc/ghoomar2.jpg)
‘घूमर’ में सयामी खेर के कोच के रोल में अभिषेक बच्चन दिखे है. फिल्म को लेकर उन्होंने कहा था, “मैंने ‘घूमर’ को कभी भी एक स्पोर्ट्स फिल्म के रूप में नहीं देखा है. मेरे लिए, यह एक बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है जो सभी दिल से है.”
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5549be27-7559-4f9f-80ff-459c61c88b43/ghoomer.jpg)
आर बाल्की द्वारा निर्देशित ‘घूमर’ में अभिषेक, सयामी के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी भी सहायक भूमिकाओं में हैं. अमिताभ बच्चन ने इसमें कैमियो रोल निभाया है.
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/895920fd-64a7-46ba-8199-01ee4dc95a4f/PIPPA.jpg)
ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा‘ को आप 10 नवंबर, 2023 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसमें ईशान के अलावा मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेनयुली है.
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/aa1d40e2-8a94-4dce-a25e-2df69fb2213e/PIPPA2.jpg)
यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई का प्रत्यक्ष विवरण है, एक ऐसी लड़ाई जो बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण थी.
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4a5739ed-e3b6-404d-85e9-26f654725487/PIPPA3.jpg)
ईशान ने फिल्म में अपने किरदार को बताते हुए कहा था, “पिप्पा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मैं कैप्टन बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाने के लिए मुझ पर विश्वास करने के लिए निर्माताओं का आभारी हूं, जिनके साहस ने भारत को एक घातक युद्ध में विजयी होने में मदद की.”
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/339933e0-7181-41f1-b6fb-9101cd501a1a/mrunal_thakur.jpg)
मृणाल ने कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कहानी में अपने किरदार राधा के बारे में और अधिक जाना, तो मैं तुरंत उसकी ओर आकर्षित हो गई. मुझे उसके बारे में जो पसंद है वह यह है कि उसके अंदर एक आग है, वह गहरी देशभक्त है और अपने देश के हित के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
![Ott Release This Week: दिवाली वाला हफ्ता लोगों के लिए होगा खास, ओटीटी पर परिवार संग देखें ये फिल्में-वेब सीरीज 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5b0d9113-e42c-4a0f-9f2f-a06dc43b76b5/rainbow_rishta.jpg)
वेब सीरीज ‘रेनबो रिश्ता’ 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ये सीरीज छह व्यक्तियों के प्रेम जीवन से संबंधित है: त्रिनेत्रा हलदर, ऐश्वर्या आयुष्मान, डेनिएला मेंडोंका, अनीज़ सैकिया, सनम चौधरी, सोहम सेनगुप्ता, सुरेश रामदास और सदाम हंजाबम छह भाग की डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन जयदीप सरकार ने किया है.