![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f459903c-37c1-4a6b-af85-6a55e2d7c687/omg_2.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 आज रिलीज हो गई है. रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म लीक होने के बाद मेकर्स को इससे तगड़ा झटका लग सकता है.
![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/518048d5-9c21-4918-bd11-5797cf729d5f/OMG_2.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 पायरेसी की चपेट में आ गई है, जिसने हाल के दिनों में कई फिल्मों को नुकसान पहुंचाया है. रिलीज के दिन ही यह फिल्म कथित तौर पर टोरेंट साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे पहले भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है. HD में OMG 2 की पूरी मूवी कई टोरेंट साइटों जैसे Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla पर लीक हो गई है.
![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3cfecfea-3065-477e-9d95-24ad20213300/OMG_2.jpg)
फिल्म ओएमजी 2 जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म फ्री में एचडी प्रिंट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. मूवी विभिन्न साइटों पर 360p, 480p और यहां तक कि 1080p में उपलब्ध है.
![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ebb36c3a-2e2e-405b-a4a2-be227dd5bb41/omg_2_4.jpg)
ओएमजी 2 की कहानी शिव भक्त “कांति” पर आधारित है, जो तब टूट जाता है जब उसके बेटे पर कदाचार का झूठा आरोप लगाया जाता है और उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है. वह अपने परिवार के साथ शहर से भाग जाता है. उसके बाद आगे की कहानी में नया ट्विस्ट आता है.
![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/41c11776-a026-401a-8f77-7b598cc0cf06/omg_2_5.jpg)
ओएमजी 2 कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसी अफवाहें हैं कि इसे सितंबर 2023 के अंत में जी5 पर रिलीज किया जाएगा. इन अफवाहों की अभी तक फिल्म के निर्माताओं द्वारा पुष्टि नहीं की गई है.
![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/808fcbc3-1b45-4680-a9dd-fdb7f46e70ab/omg_2_6.jpg)
ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम, पवन मल्होत्रा और अरुण गोविल हैं. फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यू और रिस्पांस मिल रहे है. केआरके ने फिल्म ओएमजी 2 को 3 स्टार दिया. एक्टर ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर लिखा, फिल्म #OMG2 और यह शानदार है.
![Omg 2: रिलीज के चंद घंटे बाद ही अक्षय कुमार की फिल्म को लगा तगड़ा झटका, ओएमजी 2 हुई लीक 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8afa6cc0-6902-45c9-8b4a-a5dcc2587608/gadar_2_omg_2.jpg)
ओएमजी 2 के साथ-साथ सिनेमाघरों में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 से टकराएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की फिल्म रेस में काफी पीछे रह गई थी.