![No Entry-Mr India का जल्द बनेगा सीक्वल, बोनी कपूर बोले- अगर मैं कहूं कि काम तेजी से चल रहा है तो... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/af38f4e3-9f1d-4b93-9b22-29be3c8293e4/boney_kapoor.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन-दिनों फैंस किसी भी फिल्म का सीक्वल काफी पसंद कर रहे हैं. साल 2022 में भूल-भूलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला. अब निर्माता बोनी कपूर ने खुलासा किया है कि क्या वो नो एंट्री और मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाएंगे या नहीं,
![No Entry-Mr India का जल्द बनेगा सीक्वल, बोनी कपूर बोले- अगर मैं कहूं कि काम तेजी से चल रहा है तो... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/30c1342f-5a62-4216-8b41-13e033954f9a/boney_kapoor_photo.jpg)
बोनी कपूर ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ”वांटेड, नो एंट्री और मिस्टर इंडिया के सीक्वल की इन-दिनों मांग है. मेरी कई ऐसी फिल्में भी है, जो थोड़ा बदलकर बनाया जा चुका है.
![No Entry-Mr India का जल्द बनेगा सीक्वल, बोनी कपूर बोले- अगर मैं कहूं कि काम तेजी से चल रहा है तो... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/703eefde-72d8-4483-a68a-0398fc64f34b/boney_kapoor_photos.jpg)
बोनी ने कहा, नो एंट्री का सीक्वल जल्द ही दशकों को देखने को मिलेगा. हम चीजों पर बात कर रहे हैं और जल्द ही लॉक करने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि “मैं कैमरे पर इस पर चर्चा नहीं कर सकता और यह सार्वजनिक डोमेन के लिए नहीं है. अगर यह होना तय है, तो यह होगा. कहानी और अभिनेता मेरे पास ही हैं”.
![No Entry-Mr India का जल्द बनेगा सीक्वल, बोनी कपूर बोले- अगर मैं कहूं कि काम तेजी से चल रहा है तो... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ac921df3-a9e8-4fc4-b56f-45a4acfe658c/boney_kapoor_photoshoot.jpg)
बोनी ने मिस्टर इंडिया सीक्वल की बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, “मैं मिस्टर इंडिया 2 बनाऊंगा. मैं जल्द ही इसपर काम करना भी शुरू कर दुंगा. बता दें कि पहले पार्ट में श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ने धूम मचाया था.
![No Entry-Mr India का जल्द बनेगा सीक्वल, बोनी कपूर बोले- अगर मैं कहूं कि काम तेजी से चल रहा है तो... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/bd0ae89d-dffe-4b6f-9a79-e0127a79d7e2/boney_kapoor_pic.jpg)
बोनी कपूर का अगला प्रोडक्शन अमित शर्मा द्वारा निर्देशित अजय देवगन स्टारर मैदान है. बोनी कपूर जल्द ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू जूठी मैं मक्कार के साथ बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले हैं.