40.7 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 05:07 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ऑस्कर 2023: शाहरुख खान ने टीम RRR और ‘द एलीफैंट व्हिस्परर्स’ को दी बधाई, नेहा कक्कड‍़ ने शेयर किया वीडियो

Advertisement

ऑस्कर 2023 Live Updates: फैंस का इंतजार खत्म हुआ. ऑस्कर 2023 शुरू हो गया है. लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. इस बार ऑस्कर समारोह का कारपेड रेड नहीं बल्कि शैम्पेन है, जिसे 62 साल बाद बदला गया है. इस बार भारतीय दर्शकों के लिए ऑस्कर खास होने वाला है. एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' पर सबकी नजरें अटकी है. तो दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर्स में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी. इसे लेकर भी दर्शक काफी उतसाहित है. किसे ऑस्कर मिला और कौन जीत से चूका, इसके बार में हर अपडेट यहां देखें..

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पीयूष गोयल ने दी ये जानकारी

पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि, ''वी विजयेंद्र प्रसाद, जो फिल्म आरआरआर के पटकथा लेखक हैं, उन कई असाधारण लोगों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री ने जुलाई 2022 में राज्यसभा के लिए नामित किया था.

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया वीडियो

करण जौहर ने जताई खुशी

फिल्मकार करण जौहर ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर जीतने को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने लिखा, ‘‘ ऐतिहासिक. मैं खुशी के मारे उछल रहा हूं. बेहद गर्व की बात है.’’ निर्देशक ने कहा कि इतिहास रचने के लिए उन्हें ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम पर गर्व है.

प्रेम रक्षित ने ऐसे जाहिर की खुशी 

गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना ‘‘भारत के लिए गर्व का पल है.’’ पुरस्कार जीतने के उत्साहपूर्ण क्षण के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी एक साथ बैठे थे. घोषणा होते ही हम खुशी के मारे पागल हो गए और एक-दूसरे को गले लगाने लगे.’’

जयराम रमेश ने कही ये बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए सोमवार को कहा कि ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि सरकार शायद ‘वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972’ में उन संशोधनों के लिए आगे नहीं बढ़ेगी जो हाथियों के प्रतिकूल हैं. पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘यह अद्भुत है कि ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर मिला है. शायद अब इससे मोदी सरकार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में हाथियों के प्रतिकूल माने जाने वाले उन संशोधनों को लेकर आगे नहीं बढ़े जिनका व्यापक स्तर पर विरोध हुआ है.’’ वन्यजीव (संरंक्षण) संशोधन विधेयक, 2022 को पिछले साल दिसंबर में जब पारित किया गया था तो रमेश ने इसके कई प्रावधानों का पुरजोर विरोध किया था. इस विधेयक में संरक्षित क्षेत्रों के बेहतर प्रबंधन के जरिए वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही विधेयक में उन अनुसूचियों को युक्तिसंगत बनाने पर भी जोर दिया गया है जिनमें वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत प्रजातियों को सूचीबद्ध किया गया है.

क्या आपने देखा ये वीडियो

झारखंड के मुख्यमंत्री ने RRR और द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को दी बधाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ मूल गीत और सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने पर बधाई दी. सोरेन ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई. आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.’’ राधाकृष्णन ने ‘आरआरआर’ फिल्म की टीम को बधाई दी. राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के लिए गर्व का क्षण. टीम ‘आरआरआर’ को मेरी हार्दिक बधाई. जय हिन्द.’’ भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है. वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता.

अमित शाह ने ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटु नाटु' एवं तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर उनकी सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. शाह ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट में कहा, ''भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन, 'नाटु नाटु' गाने ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया. यह गीत भारतीयों के साथ-साथ दुनिया भर के संगीत प्रेमियों के होठों पर था.''

केरल के नेताओं, कलाकारों ने भारत की फिल्मों को ऑस्कर मिलने की सराहना की

केरल विधानसभा, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वी डी सतीशन सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सोमवार को ‘नाटु नाटु’ गीत और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर पुरस्कार मिलने की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे मौजूद टीम ने भारतीय सिनेमा का अंतरराष्ट्रीय मंच पर कद ऊंचा किया है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया, “भारतीय फिल्म निर्माताओं को ऑस्कर में महत्वपूर्ण पुरस्कार मिलना ऐतिहासिक क्षण! हमें एम एम कीरावानी और कार्तिकी गोंजाल्विस पर गर्व है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा का वैश्विक मंच पर नाम बुलंद किया। आप सीमाओं को तोड़ना जारी रखें और हम सभी को प्रेरित करते रहें.”

शाहरुख खान ने टीम RRR और 'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' को दी बधाई

शाहरुख खान ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में आरआरआर के नाटु-नाटु गीत और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की भारी जीत की सराहना की. अपने ट्वीट में शाहरुख ने दोनों प्रोजेक्ट्स को 'वास्तव में प्रेरणादायक' बताया. उन्होंने एमएम केरावनी, चंद्रबोस, जूनियर एनटीआर, राम चरण, एसएस राजामौली और गुनीत मोंगा को ऑस्कर जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी. शाहरुख के ट्वीट में लिखा था, "हाथी फुसफुसाहट करने वालों के लिए @guneetm और @EarthSpectrum को बिग हग और @mmkeeravaani #ChandraBose ji @ssrajamouli @AlwaysRamCharan @ tarak9999 हम सभी को यह करने का तरीका दिखाने के लिए धन्यवाद... दोनों ऑस्कर वास्तव में प्रेरणादायक हैं !!"

ये वीडियो आपने देखा

राखी सावंत ने किया नाटु-नाटु सॉन्ग

राम चरण और दीपिका पादुकोण

कंगना ने की दीपिका की तारीफ

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ पकड़कर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी छवि, प्रतिष्ठा को उन नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने शालीनता और आत्मविश्वास से बोलना... दीपिका इस बात की गवाही देती हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे बड़ी हैं... सबसे अच्छी''. इसके अलावा उन्होंने नाटु-नाटु गाने की तारीफ की भी तारीफ की. एक्ट्रेस ने लिखा, ''पूरे भारत को बधाई...फिल्म भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण को बखूबी दिखाता है... धन्यवाद टीम आरआरआर''.

राम चरण बोले- मेरे आने वाले बच्चा काफी लकी है

अभिनेता राम चरण, जो ऑस्कर रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ थे, ने अपने बच्चे के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने कहा कि वह उनके लिए किस्मत लेकर आए और उन्हें गोल्डन ग्लोब्स से अकादमी पुरस्कारों तक ले आए. राम आरआरआर टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए. फिल्म के गीत नाटु-नाुटु ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत जीता, श्रेणी में जीतने वाला पहला भारतीय गीत बन गया.

राम चरण का आया रिएक्शन

नाटु-नाटु के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर ग्लोबल स्टार राम चरण ने कहा कि "हमारे निर्देशक एस.एस. राजामौली, 'नातू नातू' के संगीतकार और गीतकार, एम.एम. कीरावानी और इसे गाने वाले गायक चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और आरआरआर' टीम को बधाई. काल भैरव, हमारे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, और कलाकार जिन्होंने इस गीत को जीवन और दुनिया के सामने लाया। 'नाटु-नाटु' एक वैश्विक घटना बन गया है और सबूत है कि एक महान कहानी, साथ ही एक महान गीत भाषा और सीमाओं को पार कर सकता है. यह गीत अब हमारा गीत नहीं है. 'नाटु-नाटु' जनता और हर उम्र और संस्कृति के लोगों का है जिन्होंने इसे अपनाया है. मैं कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को द एलिफेंट व्हिस्परर्स की बड़ी जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह है आज भारत के लिए एक महान क्षण!

110 मूव्स में तैयार हुआ नाटु-नाटु सॉन्ग

प्रेम रक्षित ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करना काफी अच्छा था. दोनों साथ थे, तो गाना भी जबरदस्त और धमाकेदार होने था. इसलिए सोचा कि इनसे कुछ अलग स्टेप्स करवाया जाए. नाटु-नाटु को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया. मैंने स्टार्स के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. दोनों की एनर्जी मैच होनी बहुत जरूरी थी, इसके लिए हमने दिन-रात मेहनत की और रिहर्सल रखा.

ऑस्कर 2023: अजय देवगन ने दी बधाई

अजय देवगन ने ट्वीट किया, “जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक सार्वभौमिक भाषा बोलता है. #RRR और #TheElephantWhisperers की टीमों को उनकी #Oscar जीत के लिए बधाई. यह गर्व का क्षण है."

कंगना रनौत ने कही ये बात

कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, “पूरे भारत को बधाई, नस्लीय आधार पर भारतीयों के दमन, अत्याचार, हत्या, उपनिवेशीकरण के बारे में फिल्म को विश्व मंच पर सराहा गया, एक बंगाल के अकाल के दौरान जितने भारतीय मारे गए, उससे कहीं अधिक संख्या में भारतीय मारे गए. धन्यवाद टीम आरआरआर.

ऑस्कर 2023: आलिया भट्ट ने दी बधाई

आलिया भट्ट ने नाटु-नाटु की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, आहा. ट्रॉफी के साथ गुनीत मोंगा की तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'उफ्फ क्या विजुअल है. ऐतिहासिक! गुनीत मोंगा और पूरी टीम @theelephantwhisperers को बधाई.” न

ऑस्कर 2023 विनर्स की लिस्ट

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए मिशेल योह

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र

  • सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए के ह्यू क्वान

  • सर्वश्रेष्ठ सह - अभिनेत्री - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए जेमी ली कर्टिस

  • सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) गीत - फिल्म ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’

  • सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) पटकथा - फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

  • सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा - फिल्म ‘वीमेन टॉकिंग’

  • सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म - ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’

  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर - फिल्म ‘गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’

  • सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म - ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

  • सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र - ‘नवलनी’

  • सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट - ‘एन आयरिश गुडबाय’

  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी - ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए जेम्स फ्रेंड

  • सर्वश्रेष्ठ मेकअप व हेयरस्टाइलिंग - फिल्म ‘द व्हेल’

  • सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन - फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’

  • सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र - ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’

  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट - ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’

  • सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन -

  • फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

  • सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजनल स्कोर)- ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए वोल्कर बर्टेलमैन

  • सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स - फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’

  • सर्वश्रेष्ठ साउंड : फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’

राहुल गांधी ने दी बधाई

राहुल गांधी ने ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘जिस गीत को भारत ने बहुत पसंद किया, वह सही मायने में वैश्विक हो गया. संगीतकार एम. एम. कीरावानी, गीतकार चंद्रबोस और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई.’’ उन्होंने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ से जुड़ी पूरी टीम को भी बधाई दी और कहा कि इस वृत्तचित्र को बनाने वाली दो महिलाओं ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.

पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने दी फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई

वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ संगीतकार कीरावानी को, गीतकार चंद्रबोस, निर्देशक राजामौली और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर जीत कर इतिहास रचने के लिए बधाई. ’

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शार्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय फिल्म जगत के साथ साथ पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई.

पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीतने पर कहा, भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है.

एमएम कीरावनी के भाषण की हो रही तारीफ

नाटु-नाटु गाने को ऑस्कर के स्टेज पर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने परफॉर्म किया. हाथ में अवॉर्ड लेते हुए एमएम कीरावनी ने जो भाषण दिया, उसकी तारीफ जमकर हो रही है. उन्होंने कहा, 'धन्यवाद अकादमी. मैं कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, और अब यहां, मैं ऑस्कर के साथ हूं. जिसके बाद उन्होंने गाना शुरू किया, 'मेरे मन में और राजामौली और मेरा परिवार के मन में केवल एक ही इच्छा थी. आरआरआर को भारत का हर गौरव जीतना है और मुझे दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाना है.' धन्यवाद कार्तिकेय, और आप सभी का धन्यवाद.

Oscars Awards 2023 Live: चिरंजीवी ने जीत पर जाहिर की खुशी

नाटु नाटु' गीतकार चंद्रबोस की पत्नी सुचित्रा बोस ने कही ये बात

यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है. चंद्रबोस को इस गीत को लिखने का अवसर देने के लिए मैं एस.एस. राजामौली, उनकी पत्नी और कीरावनी गारू का धन्यवाद करती हूं.

Oscars 2023 Live Updates: नाटू नाटू ने रचा इतिहास

Oscars 2023: ऑस्कर में RRR की धूम,Naatu Naatu गाने ने जीता बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड,लोगों ने बजाईं तालियां

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट'

Oscars 2023 Live: गुनीत मोंगा ने कही ये बात

गुनीत मोंगा ने आस्कर जीतने के बाद तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है. 2 महिलाओं के साथ भारत की जय. थैंक यू मॉम डैड गुरुजी शुक्राना. मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, टीम सिख्या, नेटफ्लिक्स, आलोक, सराफीना, WME बैश संजना. मेरे प्यारे पति सनी. 3 महीने की सालगिरह मुबारक हो बेबी! इस कहानी को लाने और बुनने के लिए कार्तिकी. देखने वाली सभी महिलाओं को. जय हिन्द.

भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर किया अपने नाम, जीत के बाद गुनीत मोंगा ने कही दिल की बात

 बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- Avatar: The Way of Water

रेड कार्पेट पर The Elephant Whisperers की टीम

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- The Boy, the Mole, the Fox and the Horse

गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस ने लिया अवॉर्ड

गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस पुरस्कार लेने स्टेज पर गए. भाषण के दौरान कार्तिकी ने भारत माता और टीम को उनके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. फिल्म पिछले दिसंबर में रिलीज़ हुई थी और एक अनाथ हाथी और एक दक्षिण भारतीय जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है.

Oscars 2023 Live: ऑस्कर में नाटू नाटू का प्रदर्शन

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता

भारतीय डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisperers को ऑस्कर मिल गया है. ये भारतीयों को लिए गर्व की बात है. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास रच दिया.

Oscars 2023 Live Updates: कहां देख पायेंगे?

भारत में दर्शकों के लिए अवॉर्ड शो की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. एबीसी नेटवर्क सदस्यता के साथ YouTube, Hulu Live TV, Direct TV, FUBO TV और AT&T TV सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. इनमें से कुछ सेवाएं निःशुल्क भी होंगी. इस बीच दर्शक ABC.com और ABC ऐप पर भी शो को स्ट्रीम कर सकते हैं.

भारत में कब देख पायेंगे अकादमी अवार्ड्स 

ऑस्कर 2023 रविवार 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा. भारत में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का प्रसारण 13 मार्च की सुबह 5:30 बजे से किया जा रहा है.

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर

रूथ ई. कार्टर ने एक बार फिर इतिहास रचा! आज रात बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए अपनी दूसरी जीत के साथ, वह अब किसी भी श्रेणी में कई ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं.

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग: द व्हेल

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - जेम्स फ्रेंड

बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म - An Irish Goodbye

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर नवलनी को मिला

भारत की All That Breathes नहीं जीत पाई अवॉर्ड

Ke Huy Quan को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड

Ke Huy Quan को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. जब वे मंच पर चढ़े तो पूरे डॉल्बी थिएटर ने खड़े होकर तालियां बजाईं. उन्होंने अपने स्पीच में अपनी मां को याद किया. उन्होंने कहा, 'मेरी मां 84 साल की हैं और वह घर पर देख रही हैं. मां, मैंने अभी-अभी ऑस्कर जीता है।.मेरी यात्रा एक नाव में शुरू हुई, मैंने एक साल एक शरणार्थी शिविर में बिताया और किसी तरह मैं हॉलीवुड के सबसे बड़े मंच पर समाप्त हुआ. वे कहते हैं कि ऐसी कहानियां फिल्मों में होती हैं. यह अमेरिकन ड्रीम है."

'पिनोकियो' ने सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता

95th Academy Awards में दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का ऑस्कर लुक

RRR की टीम रेड कार्पेट पर

राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना के साथ ली एंट्री

आरआरआर एक्टर राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री की है. राम चरण बंदगले वाले आउटफिट में काफी डैशिंग लगे. वहीं, उपासना क्रीम साड़ी में काफी खूबसूरत लगी.

रेड कार्पेट पर जूनियर एनटीआर का लुक

जूनियर एनटीआर ने गौरव गुप्ता की कस्टमाइज्ड पोशाक पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया. अश्विन मावले द्वारा स्टाइल किया गया है. उनके कंधे पर टाइगर प्रतीक कढ़ाई बना है और उन्होंने शेरवानी जैकेट पहनी थी. वहीं, एस एस राजामौली

ऑस्कर 2023 भारत के लिए बड़ा क्षण

यह भारत के लिए भी एक बड़ा क्षण है क्योंकि एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस आरआरआर इस साल ऑस्कर की दौड़ में है. आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में नाटू नाटू के लिए ऑस्कर नामांकन मिला है.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels