29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Entertainment News: फराह खान ने करण जौहर को दिया जबरदस्त जवाब, कपिल ने काजोल संग शेयर की सेल्फी

Advertisement

Entertainment News, 30 Nov Live Updates: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेटे अरहान इस शो का हिस्सा बनेंगे. वहीं, रवीना टंडन इन दिनों भोपाल में है और उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो समोसा, चाय का लुत्फ उठती दिख रही है. वीडियो के साथ उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा है. इसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

वध का नया गाना रिलीज

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म वध 9 दिसंबर 2022 को रिलीज़ के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म का सॉन्ग 'मेरी सजा' रिलीज कर दिया गया है. लवी सरकार के कंपोज़िशन, नवीन कुमार के बोल के साथ हार्दिक भारद्वाज ने इस गीत का गाया है. यह गीत संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के किरदारों की कहानी को दर्शाता है और यह दर्शाता है कि जब उनके बेटे ने उन्हें पैसों से मदद करने से मना कर देते है तो उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है. जबकि गुंडे माता-पिता को परेशान करते हैं, उनका बेटा दूर अपना जीवन जी रहा है और अपने माता-पिता की परिस्थितियों के प्रति असंवेदनशील है.

- Advertisement -

'फिजिक्स वाला' का जारी हुआ टीजर

अमेज़न मिनीटीवी ने नयी सीरीज फिजिक्स वाला की घोषणा कर दी गई है. अबाउट फिल्म्स द्वारा रचित और अभिषेक ढांढरिया द्वारा निर्मित और निर्देशित, यह सीरीज विशेष रूप से अमेज़न मिनी टीवी पर जल्द ही फ्री में प्रीमियर के लिए तैयार है.फिजिक्स वाला एक यंग और ब्राइट टीचर की एक एडवांस और अत्यधिक सस्ती शिक्षा प्रणाली की दृष्टि और इस दृष्टि को फलीभूत करने की उनकी यात्रा की कहानी है. एक शिक्षक की एक शानदार कहानी जिसने सफलता के लिए उद्यमशीलता का रास्ता अपनाया और टीचिंग के अपने जुनून को एक सफल पेशे में बदलने के लिए हर तरह की फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना किया. यह यात्रा एकाधिकार कॉर्पोरेट दिग्गजों और कई आंतरिक लड़ाइयों के रूप में चुनौतियों से भरी है और इसका एक उदाहरण स्थापित करेगी जो एक प्रबल भावना को पूरा कर सकती है.

फराह खान ने करण जौहर को दिया करारा जवाब

गोविंदा मेरा नाम का नया गाना

कपिल शर्मा की फोटो

कुंबले सुंदर राव का निधन

कर्नाटक के प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार कुंबले सुंदर राव का मंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 88 साल के थे. राव के परिवार में पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियां हैं. राव को यक्षगान की ‘थेनकुथिट्टू' शैली में महारत हासिल थी. उन्होंने कर्नाटक राज्य यक्षगान और बयालता अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. मैंगलोर विश्वविद्यालय के पी दयानंद पाई और पी सतीश पाई यक्षगान अध्ययन केंद्र ने उन्हें वर्ष 2018-19 के यक्षमंगल पुरस्कार से सम्मानित किया था. राव ने 1994 से 1999 तक कर्नाटक की दसवीं विधानसभा में सुरथकल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया था. उन्होंने भाजपा के टिकट पर सुरथकल से विधानसभा चुनाव जीता था. राव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मंगलुरु में पंपवेल के पास उनके आवास पर रखा जाएगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया.

शैलेश लोढ़ा की वापसी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन-फॉलोइंग है. वह सभी किरेदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. शो को अलविदा कह चुके शैलेश लोढ़ा की एक तसवीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में एक्टर को शो के निर्देशक मालव राजदा संग पोज देते देखा जा सकता है. इस तसवीर को देखकर फैंस एक्टर की वापसी की मांग कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "सर आप प्लीज शैलेश सर को वापस लेने के लिए असित कुमार मोदी को मनाएं.... प्लीज हमें ये वाले मेहता साहब चाहिए."

संदीप बासवाना का नया शो

टीवी एक्टर संदीप बासवाना जल्द ही सोनी सब के नये शो 'दिल दियां गल्लां' में एक प्रमुख किरदार निभाने के लिये तैयार है. वह इस शो में लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे. संदीप बासवाना के किरदार का नाम 'मनदीप' होगा, जोकि अमृता (कावेरी प्रियम) का पिता और दिलप्रीत (पंकज बेरी) का बेटा है. मनदीप इस शो की कहानी पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है. अपने उद्देश्यों में सफल करने के लिए वह आगे बढ़ते है. उसे ऐसा लगता है कि उसके पिता ने उन्हें छोड़ दिया है. अपने पेरेंट्स की इच्छा‍ओं का विरोध करते हुए उन्होंने घमंड और इगो के कारण अपनी जिन्दगी के फैसले खुद किये हैं, जिससे परिवार में दरार आई है.

मौनी रॉय के गाने ने मचाया धमाल

रवीना टंडन का आया बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस को मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी का मजा लेते देखा जा सकता है. हालांकि ये मजा उनके लिए अब सजा बन चुका है. जहां फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है और जिप्सी ड्राइवर, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है. अब अभिनेत्री ने इस मामले में सफाई दी है. उनका कहना है कि वन विभाग के लाइसेंस वाली जीप में सफर कर रही थी, जो निर्धारित ''पर्यटक पथ'' पर ही चल रही थी. रवीना ने बताया कि वह और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग चुप बैठे थे और उन्होंने बाघिन को आगे बढ़ते हुए देखा. अभिनेत्री ने कहा, हम पर्यटक पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं. इस वीडियो में नजर आ रही बाघिन केटी को भी गाड़ियों के पास आने और गुर्राने की आदत है.

प्रियंका चोपड़ा की बेटी की ये तसवीर वायरल

Entertainment News: फराह खान ने करण जौहर को दिया जबरदस्त जवाब, कपिल ने काजोल संग शेयर की सेल्फी
Entertainment news: फराह खान ने करण जौहर को दिया जबरदस्त जवाब, कपिल ने काजोल संग शेयर की सेल्फी 1

फिल्म 'भेड़िया' का कलेक्शन

वरुण धवन और कृति सनेन की फिल्म 'भेड़िया' के पांचवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि ये कलेक्शन निराशाजनक है. शुक्रवार को फिल्म ने 7.48 करोड़ का कलेक्शन किया. मूवी ने शनिवार को 11.50 करोड़ का बिजनेस किया और सोमवार को 3.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ. कुल कमाई की बात करें तो अब तक फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार भी नहीं कर पाई. अबतक सिर्फ 36.90 करोड़ की कमाई हुई है.

प्रियंका चोपड़ा ने बदली इंस्टा डीपी

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बदल लिया है. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ तसवीर लगाई है. तसवीर में देसी गर्ल अपनी बेटी को गोद में लिए है. बता दें कि प्रियंका और निक जोनास ने इस साल जनवरी में घोषणा किया था कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती का स्वागत किया था.

Entertainment News: फराह खान ने करण जौहर को दिया जबरदस्त जवाब, कपिल ने काजोल संग शेयर की सेल्फी
Entertainment news: फराह खान ने करण जौहर को दिया जबरदस्त जवाब, कपिल ने काजोल संग शेयर की सेल्फी 2

प्रेग्नेंट नहीं है रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक हाल ही में 'झलक दिखला जा 10' में नजर आई थी. इन दिनों सोशल मीडिया पर खबरें थी कि वो प्रेग्नेंट है. अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए लिखा, प्रेग्नेंसी को लेकर एक गलत धारणा, अभिनव अगली बार हमें कार्य बैठक में जाने के लिए सहमत होने से पहले बिल्डिंग की जांच करनी होगी (यदि इसमें कोई क्लीनिक है)

‘द कश्मीर फाइल्स' का एक भी दृश्य, संवाद या...

‘द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कहते दिख रहे है कि, ‘मैं दुनिया के विद्वानों और ‘शहरी नक्सलियों' के साथ ही इजराइल से आये महान फिल्मकार को चुनौती देता हूं कि वे यदि साबित कर देंगे कि ‘द कश्मीर फाइल्स' का एक भी दृश्य, संवाद या घटनाक्रम पूरी तरह सच नहीं है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा. मैं झुकने वाला नहीं हूं. आप जितने फतवे चाहें, जारी करें, लेकिन मैं लड़ता रहूंगा.

रवीना टंडन का वीडियो वायरल

रवीना टंडन ने भोपाल में बिताए गए अपने पलों को एक वीडियो के जरिए शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस शूटिंग करते दिख रही है. इसके अलावा वो समोसे और चाय का लुत्फ उठाते दिख रही है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, भोपाल में रहने की खुशी, हर पल प्यार करने वाले लोगों की गर्मजोशी. सत्कार और प्रेम भोपालियों जैसा कोई नहीं करता.

शो 'मूविंग इन विद मलाइका' 4 में नजर आएंगे अरहान

मलाइका अरोड़ा का वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका' 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है. एक्ट्रेस ने न्यूज 18 से बातचीत में बताया कि, उनका बेटा अरहान शो को लेकर काफी उत्साहित है और इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है. अरहान ने शो के लिए कुछ आइडिया भी दिए है. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ शूटिंग करने के लिए उत्सुक है, जो इस समय विदेश में पढ़ रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें