38.8 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025 | 01:15 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Entertainment News: बिग बॉस में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, OTT पर रिलीज हुई ‘कांतारा’

Advertisement

Entertainment News, 24 Nov Live Updates: अभिनेता विक्रम गोखले अभी जिंदा हैं. एक्टर की मौत की खबरें चल रही थी. हालांकि उनकी मौत की खबर को उनकी बेटी ने झूठा बताया है. एक्टर की पत्नी वृषाली ने कहा कि वो वेंटिलेटर पर है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल द्वारा ने अपने पिता श्याम कौशल के बर्थडे पर उनके लिए प्यारा सा मौसेज लिखा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है : विक्रांत

अभिनेता विक्रांत मैसी का कहना है कि फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘12वीं फेल' में काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. “परिंदा”, “1942: ए लव स्टोरी” और “मिशन कश्मीर” जैसी फिल्मों के लिए मशहूर चोपड़ा “12वीं फेल” का निर्देशन और निर्माण कर रहे हैं. अनुराग पाठक के इसी नाम के बेस्टसेलिंग उपन्यास पर आधारित यह फिल्म भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन की कहानी से प्रेरित है. इससे पहले मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म “फोरेंसिक” में देखे गए, मैसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह हमारे समय की त्रासदी है कि ईमानदारी और सच्चाई दुर्लभ ही देखने को मिलती है. यह फिल्म उन सभी छात्रों को समर्पित है जो सपने देखते हैं, उन सभी ईमानदार अधिकारियों को, जो हमारे देश और संविधान की रीढ़ हैं.'' उन्होंने कहा, “वीवीसी (विधु विनोद चोपड़ा) के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है और एक बड़ी चुनौती है क्योंकि वह संपूर्ण निर्देशक हैं.” फिल्म “12वीं फेल” 2023 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है.

OTT पर रिलीज हुई 'कांतारा'

कन्नड़ हिट फिल्म "कांतारा" देश भर में बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन के बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है. 'कांतारा' के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 24 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. 'कांतारा' ओटीटी रिलीज़ अमेज़न प्राइम पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई है. फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ हो गई है. दर्शक अब घर बैठे भी इस फिल्म को इंज्वॉय कर सकते हैं.

पिछले 24 घंटों से विक्रम गोखले की हालत बहुत गंभीर है

विक्रम गोखले के पारिवारिक मित्र राजेश दामले ने इंडिया टुडे के साथ अभिनेता के स्वास्थ्य पर एक अपडेट साझा किया और खुलासा किया कि पिछले 24 घंटों में उनकी हालत बहुत गंभीर है और डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "वह पिछले 24 घंटों से लड़ रहा है. कई अंग विफलता की सूचना मिली है. उसके स्वास्थ्य में विकास होने पर अपडेट साझा किया जाएगा. वह डॉक्टरों द्वारा अपेक्षित दवाओं का जवाब नहीं दे रहा है. हालांकि डॉक्टर उनके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

किरण और आजाद संग स्पॉट हुए आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये. उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान भी थे. शहर में अभिनेता की बेटी इरा खान की सगाई समारोह के बाद से यह परिवार की पहली सार्वजनिक उपस्थिति है. इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है.

इस सीजन के पहले वाईल्ड कार्ड की एंट्री

बिग बॉस 16 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. ये कोई नहीं बल्कि सुंबुल तौकीर के इमली के को-स्टार फहमान खान की एंट्री ली है. इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है.

ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी

ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर आई हैं. ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए "हमेशा तैयार" है और "उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी". ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने माफी मांग ली है.

जिंदा हैं विक्रम गोखले

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के पीआरओ की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि विक्रम गोखले के परिवार और डॉक्टरों के बीच एक बैठक हुई. अभिनेता जिंदा है, लेकिन गंभीर और वेंटिलेटर पर है. उनके निधन की खबर गलत है.

जैकलीन फर्नांडिस मामले में 12 दिसंबर तक टली सुनवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस मामले में आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाल दी है. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वह आज अदालत में पेश हुईं.

बालिका वधू फेम नेहा मर्दा जल्द बनेंगी मां

आयुष्मान अग्रवाल से शादी के 10 साल बाद नेहा मर्दा मां बनने वाली हैं. कपल ने अपने मैटरन‍िटी फोटोशूट से एक शानदार तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है. नेहा 2012 में पटना के व्यवसायी आयुष्मान के साथ शादी के बंधन में बंधी थी.

समांथा रूथ प्रभु अस्पताल में हुई भर्ती? प्रवक्ता ने बताई सच्चाई

सामंथा रुथ प्रभु इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मायोजिटिस से पीड़ित होने की बात कही थी. जिसके बाद खबरें थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. लेकिन उनके प्रवक्ता ने इसपर सफाई दी है. उन्होंने कहा, इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है. वह दवाई लेकर घर में आराम कर रही है. एक्ट्रेस की फिल्म यशोदा हाल ही में रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.

जैकलीन फर्नांडीज पहुंची पटियाला हाउस कोर्ट

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची.

कमल हासन हुए अस्पताल से डिस्चार्ज 

कमल हासन के हेल्थ को लेकर एएनआई ने ट्वीट किया था कि, कमल हासन को बुखार की शिकायत के बाद कल रात चेन्नई के श्री रामचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. टीम के अनुसार, अभिनेता को दो दिन आराम करने की सलाह दी गई है.

Kamal Haasan: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कमल हासन, तबीयत बिगड़ने के बाद किया गया था हॉस्पिटल में भर्ती

Drishyam 2 Box Office Collection Day 6

दृश्यम 2 ने छठे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने अबतक 96.49 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर ली है. जल्द ही मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. जिस तरह से मूवी कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि वो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन सकती है.

Drishyam 2 BO Collection Day 6: दृश्यम 2 का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई, जानें टोटल कलेक्शन

देबिना बनर्जी ने दिखाया अपनी बेटी की तसवीर

देबिना बनर्जी ने 11 नवंबर को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अब अपनी बेटी की झलक दिखाई है. तसवीर में एक्ट्रेस बेबी को गोद में लिए है और उसे बड़े प्यार से देख रही है. हालांकि बेटी के चेहरे पर उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी बनाया है. इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

विक्की कौशल ने अपने पिता को किया बर्थडे विश

विक्की कौशल ने अपने पिता श्याम कौशल के जन्मदिन पर तसवीर शेयर कर लिखा, माय पिलर ऑफ स्ट्रेंथ...हैप्पी बर्थडे डैड!!! खिंचके झप्पी आपको. बता दें कि उनके पिता एक एक्शन डायरेक्टर है और उन्होंने कई भारतीय फिल्मों में काम किया है. वहीं, विक्की के फिल्मों की बात करें तो कॉमेडी-थ्रिलर गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 16 दिसंबर को यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Entertainment News: बिग बॉस में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, Ott पर रिलीज हुई 'कांतारा'
Entertainment news: बिग बॉस में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, ott पर रिलीज हुई 'कांतारा' 1

जिंदा हैं विक्रम गोखले

विक्रम गोखले के निधन की खबर को उनकी बेटी ने एएनआई को बताया, वह अभी भी गंभीर है और लाइफ सपोर्ट पर है. उनका निधन नहीं हुआ है. उनके लिए प्रार्थना करते रहे. वहीं, एक्टर की पत्नी वृषाली गोखले ने भी बताया कि उनकी मौत नहीं हुई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कहा कि, वह कल दोपहर कोमा में चले गए थे. उसके बाद से उन्होंने छूने का जवाब नहीं दिया. वह वेंटिलेटर पर है. डॉक्टर कल सुबह तय करेंगे कि क्या करना है.

Vikram Gokhale: वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले की मौत की खबर को बेटी ने बताया झूठा, बोलीं- दुआ कीजिए

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels