करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण 8 के अगले गेस्ट कौन होंगे, इसपर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि करण ने संकेत दिया कि उनके शो का दूसरा अतिथि एक भाई-बहन की जोड़ी होगी.
![Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/eea3b2ad-fcc0-47a1-a1a0-874588375047/aryan_suhana_maja_maa_screening.jpg)
करण जौहर के हिंट के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि शो में शाहरुख खान के बेटे सुहाना खान- आर्यन खान हो सकते हैं. बता दें कि दोनों भाई-बहन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
करण जौहर, शाहरुख खान के बहुत अच्छे दोस्त है और ये बात किसी से छिपी नहीं है. इसके अलावा फिल्मेमकर किंग खान के दोनों बच्चों के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है.
अगर सुहाना खान और आर्यन खान कॉफी विद करण सीजन 8 में दिखाई देंगे तो ही इसे शो के इतिहास में याद रखा जाएगा क्योंकि आज तक आर्यन खान ने किसी भी टीवी प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक उपस्थिति नहीं दिखाई है.
![Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d5ff924e-2ee4-4141-9edb-2277d603be44/shahrukh_khan_aaryan.jpg)
आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है. हालांकि वो पर्दे के पीछे रहने वाले है. आर्यन अब एक अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में शोबिज में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह स्टारडम नामक अपनी वेब श्रृंखला के साथ निर्देशन की शुरुआत करेंगे.
![Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/8f5491a6-14de-4994-be43-1a3c8dd027e4/suhana_khan.jpg)
जोया अख्तर की द आर्चीज इस साल रिलीज होगी. इस फिल्म से सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. इसमें अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर भी है.
सुहाना और आर्यन के अलावा, भाई-बहन की जोड़ी की एक और संभावना सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हो सकते हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियल कुछ कहा नहीं गया है.
![Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/70039b6b-e9a1-4306-b345-b21eacccaab7/lalu__3_.jpg)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कॉफी विद करण 8 में शिरकत की. दीपिका ने शो पर बताया कि साल 2014 में वह कितनी दुखी थीं और समझ नहीं पा रही थीं कि वह किस दौर से गुजर रही हैं और उस समय, रणवीर ने उनका काफी साथ दिया.
![Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान! 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/068eae15-9931-4d56-979b-ce431a31300b/karan_johar_film.jpg)
कॉफी विद करण 8, 26 अक्टूबर को सुबह 12 बजे शुरू हो चुका है. ‘कॉफी विद करण 8’ की स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर शुरू हो गई है और हर गुरुवार को रात 12 बजते ही एक नया एपिसोड प्रसारित होगा.
![Koffee With Karan 8: दीपिका पादुकोण के बाद कौन होगा अगला गेस्ट? सुहाना- आर्यन खान या सारा-इब्राहिम अली खान! 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/705da86a-a7c6-4258-a732-27735b47a20c/karan_johar_film.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन, रोहित शेट्टी के साथ शो में दिखाई देंगे. करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, सनी देओल, रानी मुखर्जी, काजोल सुहाना खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे भी शामिल हो सकती है.
Also Read: Koffee With Karan 8: रणवीर ने दीपिका को ऐसे किया था प्रपोज, शादी का वीडियो आया सामने, कपल ने किए 3 बड़े खुलासे