![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/13455b1a-4d33-4048-9759-0a4740252b42/yu.jpg)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड ने साल 2012 में शादी किया. कपल की शादी को करीब 10 साल हो गए है. दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/1ee4d410-4304-4290-a474-bcf2c77828b5/saif_kareena_2.jpg)
हाल ही में करीना कपूर ने द डर्टी मैगजीन संग बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. करीना ने कहा, “अब आपकी शादी होने का कारण यह है कि आप एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, है ना? मेरा मतलब आज है अन्यथा आप बस एक साथ रह सकते हैं.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/97ba5184-1fa0-4526-a844-9f7d005553d1/saif4.jpg)
करीना ने आगे कहा, हम [सैफ अली खान और मैं] पांच साल तक एक साथ रहे, इसलिए जब हमने अगला कदम उठाया, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि हम बच्चे पैदा करना चाहते थे.”
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/7228b5ba-83ea-4356-b008-dccbc68db8a1/kareena_kapoor_with_family.jpg)
करीना और सैफ के दो बच्चे है- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान. बता दें कि सैफ ने पहले अमृता सिंह से शादी किया था. हालांकि दोनों ने साल 2004 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/1924788b-49a6-403f-b22e-0a9beda2a18e/kareena_kapoor_news_jpg.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में हंसल मेहता द्वारा निर्देशित करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का हाल ही में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था.
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ ‘द क्रू’ में भी नजर आएंगी. इसमें कपिल शर्मा भी है. हाल ही में सेट से कुछ तसवीरें सामने आई थी.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/6045980c-8984-49a8-90ad-f2af93256004/kareena_spy_bahu.jpg)
करीना कपूर खान की ओटीटी डेब्यू, जाने जान, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-09/4c36d0a5-7df9-437e-923e-ef3f7ddcc5ab/12.jpg)
फिल्म जाने जान 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें करीना कपूर खान के अलावा जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, सौरभ सचदेवा, नायशा खन्ना और श्याम गोपाल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-05/abbceac3-b805-401f-b9e9-67ab9746f2fb/saif_ali_khan.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान आखिरी बार प्रभास स्टारर आदिपुरुष में नजर आए थे. इसके बाद, वह जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ देवारा का हिस्सा होंगी.
![सैफ अली खान संग 5 साल लिव इन में रहने के बाद करीना कपूर ने क्यों की उनसे शादी? एक्ट्रेस ने बताई ये वजह 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/231fb60d-2bb0-4741-be12-c1f4a0387ff5/hut.jpg)
आदिपुरुष में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
Also Read: कपिल शर्मा के नये शो से बाहर हुई सुमोना चक्रवर्ती! कृष्णा अभिषेक-अर्चना गौतम सहित इन्हें मिली जगह