![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6057eeaf-f638-44de-a3ac-bb109724fcb6/sunny8.jpg)
सनी देओल- अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने अबतक 500 से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि शाहरुख खान की जवान के रिलीज होने के बाद फिल्म की कमी में गिरावट आई है.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/27e9c194-044c-44c5-bed4-047b1a4c52dc/sunny7.jpg)
अबतक ‘जवान’ ने 536 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. जबकि गदर 2 ने 522 करोड़ की कमाई की. अमीषा ने जवान के बॉक्स ऑफिस नंबर की तुलना उनकी फिल्म गदर 2 से करने पर रिएक्ट किया है.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d13aa071-c936-471c-b2a4-12c8b5ae00d5/sunny6.jpg)
टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि जवान फीवर और गदर 2 फीवरकी तुलना की जानी चाहिए. वे अलग-अलग फिल्में हैं और मुझे नहीं लगता कि जवान फीवर और गदर फीवर की तुलना की जानी चाहिए.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/bbd51f17-751c-4501-b832-28aff71c1dad/gadar_2_scene.jpg)
अमीषा ने ये भी कहा कि, यह स्वाभाविक है कि जब एक फिल्म चल चुकी होती है तो कुछ और भी आएगा.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/9edea20b-fa27-4d1b-a127-c1fbcff3824e/sunny_deol_and_ameesha_patel__1_.jpg)
गदर 2 फेम सकीना ने कहा, जवान के जाने के बाद एक और फिल्म आती है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हर फिल्म को प्यार देंगे.’ मुझे उम्मीद है कि फीवर पर फीवर बढ़ता जाए.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7e575f02-fd29-46d2-9cf5-468c9b0cd54a/sunny5.jpg)
अनिल शर्मा निर्दिशत गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लग गई थी. मूवी में उत्कर्ष शर्मा, लवसिन्हा और मनीष वाधवा ने भी अहम किरदार निभाया था.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/721678ea-1179-4681-93fc-9d27c096e336/sunny4.jpg)
513.75 करोड़ की कमाई के साथ गदर 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने प्रभास की ‘बाहुबली’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को पछाड़ दिया है.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ac6934c9-b2c2-422f-a713-dee0c2f71689/gadar_2__1_.jpg)
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपने पहले सप्ताहांत में 134.88 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. यह भारत में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई.
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b3d8da56-4dd8-4553-acc0-ea5e8f330795/sunny_deol.jpg)
कुछ दिन पहले, गदर 2 की सफलता के बाद सनी और उनके पिता धर्मेंद्र अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की और फोटो को कैप्शन दिया, “पापा और मैं शांति से पिज्जा का आनंद ले रहे हैं.”
![Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d7f52945-ef7b-4000-a45a-2f755e4fefd9/gadar_2_party.jpg)
गदर 2 की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार शामिल हुए थे.