![आलिया भट्ट ने करियर के टॉप पर क्यों लिया शादी का फैसला, मां बनने को लेकर कही ये बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/67a57ecf-7dc4-42b9-9959-af9f4d4a7002/alia_bhatt_11.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जिनकी दमदार फैन फॉलोविंग है उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिल जीते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने करियर के चरम पर शादी करने और मां बनने के अपने फैसले पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
![आलिया भट्ट ने करियर के टॉप पर क्यों लिया शादी का फैसला, मां बनने को लेकर कही ये बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8eb8e6b4-c6ed-40e8-9d62-95077adab321/alia_bhatt_22.jpg)
ईटाइम्स से बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि मदरहुड से उनके काम से कुछ भी बदलेगा. उन्होंने कहा, “हां, मेरे करियर के चरम पर मैंने शादी करने और मां बनने का फैसला किया. लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? मुझे परवाह नहीं है. मुझे पता था कि मां बनने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा.यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है.”
![आलिया भट्ट ने करियर के टॉप पर क्यों लिया शादी का फैसला, मां बनने को लेकर कही ये बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/d965e878-5928-4082-af8e-9a1ab0eed5a4/alia_bhatt_33.jpg)
इससे पहले आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने एक्ट्रेस के शादी से पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर सोशल साइट्स पर की गई टिप्पणियों का जवाब दिया था. शाहीन भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन अफवाहों पर भी चर्चा की थी कि आलिया काम करना बंद कर देंगी क्योंकि वह मां बनने वाली हैं.
![आलिया भट्ट ने करियर के टॉप पर क्यों लिया शादी का फैसला, मां बनने को लेकर कही ये बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/6551cae3-f952-4de0-8466-6970b80dea40/alia_bhatt_44.jpg)
न्यूज 18 से बात करते हुए शाहीन ने कहा था, ‘मैं उसके (आलिया) लिए नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उसकी अपनी यात्रा है. आप वास्तव में कभी भी हर किसी को खुश नहीं कर सकते हैं. वहाँ हमेशा एक या दो नकारात्मक टिप्पणी होने वाली है. मुझे लगता है कि जनता की नजरों में रहते हुए, हम सभी को इस बात की आदत हो चुकी है कि किस पर ध्यान देना है और किस पर ध्यान नहीं देना है.
![आलिया भट्ट ने करियर के टॉप पर क्यों लिया शादी का फैसला, मां बनने को लेकर कही ये बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/50cb9f9a-1df1-4295-a65c-af582114f00d/alia_bhatt_55.jpg)
बता दें कि आलिया इनदिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के आपोजिट नजर आयेंगी. हाल ही में इसे लेकर करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया था.