![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c819c478-6ffd-48e5-b7ac-ee7a9e43c2b4/dunki__1_.jpg)
यूट्यूबर एल्विश यादव ने जबसे बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम किया है, तबसे सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b7b23d84-82f8-4728-924f-03cd80d1c324/WhatsApp_Image_2023_12_16_at_5_27_43_PM__1_.jpeg)
बीते दिनों एल्विश यादव जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे. यहां यूट्यूबर ने पहाड़ों से कुछ फोटोज भी शेयर की. जिसपर काफी ज्यादा प्यार मिला. हालांकि अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग उन्हें पीटते हुए दिख रहे हैं.
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/e601f5ce-63c0-41c7-a049-a2da4fbf9c63/elvish_yadav_news.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश यादव भीड़ से घिरे हुए और लगभग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ निर्माता राघव शर्मा भी थे.
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/b272a13e-86b3-444d-b815-d0590907e6b6/elvish_news4.jpg)
वायरल वीडियो में एल्विश और राघव भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं. टाइम्स नाउ डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने एल्विश और राघव से उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था, लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया. इससे वह व्यक्ति क्रोधित हो गया और उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया, जबकि यूट्यूबर वहां से भाग गया.
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3dc0fd7c-d6e5-4551-b28d-1da2dad168e8/elvish.jpg)
यह घटना एल्विश यादव के नोएडा स्नेक वेनम मामले के संबंध में सुर्खियों में आने के कुछ सप्ताह बाद आई है. यह सब एक एफआईआर से शुरू हुआ, जो एल्विश के खिलाफ दायर की गई थी, क्योंकि उनका नाम एक रेव पार्टी में आया था, जहां सांप और जहर पाया गया था.
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/37e23d6e-fe9c-448f-839a-7b0c0777a877/carsss__1_.jpg)
बाद में एल्विश ने दावा किया कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और सबूत रहित हैं. उन्होंने कहा, “मैं सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं, मेरे खिलाफ मीडिया में. जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं सब बेबुनियाद हैं, फेक है और एक प्रतिशत भी में सच्चाई है नहीं है.”
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/39349e75-16df-4fca-ac8d-b7f8e31f3446/elvish_yadav.jpg)
एल्विश के इस वीडियो को देखकर फैंस काफी ज्यादा परेशान है. एक यूजर ने लिखा, ”आप फोटो खिचवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को तंग नहीं कर सकते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”एल्विश आप ठीक तो हैं ना.”
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f61a57ca-efa6-4be2-98e0-fd862cac0df6/elvish_news6.jpg)
एल्विश यादव इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं. उन्होंने बिग बॉस जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया. उसके बाद, उन्होंने कई संगीत वीडियो में अभिनय किया.
![वैष्णो देवी में Elvish Yadav और उनके दोस्तों ने किया कुछ ऐसा... कि गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, Video 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/329ac7a5-5d00-4904-aca5-8fff2178e117/elvish1__1_.jpg)
एल्विश यादव अपने ब्लॉग से फैंस को अपनी रियल लाइफ अपडेट्स देते रहते हैं. उनको अक्सर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के साथ पार्टी करते देखा जाता है.